scorecardresearch
 

भारत की जीत का सिलसिला रोकना कठिन: सैमी

वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने शुक्रवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच से पहले कहा कि अपनी सरजमीं पर भारत की 10 मैचों की जीत का सिलसिला तोड़ना उसके लिये कठिन होगा.

Advertisement
X
क्रिकेट का रोमांच
क्रिकेट का रोमांच

वेस्टइंडीज के कप्तान डेरेन सैमी ने शुक्रवार को दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच से पहले कहा कि अपनी सरजमीं पर भारत की 10 मैचों की जीत का सिलसिला तोड़ना उसके लिये कठिन होगा.

Advertisement

वेस्टइंडीज ने इस दौरे पर अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है. सैमी ने कहा, ‘भारत ने अभी तक अपनी धरती पर पिछले दस मैच जीत लिये हैं. जीत की इस लय को तोड़ पाना मुश्किल है.’

पिछले मैच में जीत के करीब पहुंचकर एक विकेट से हारने के बावजूद सैमी ने कहा कि उनकी टीम ने इसके सकारात्मक पहलुओं को लिया है और उनका मानना है कि जीत करीब ही है.

उन्होंने कहा, ‘हम करीब पहुंचे थे. हमें करीब पहुंचकर हारने की कमजोरी से उबरना होगा. हार से हम निराश है लेकिन अगले मैचों में जीत का आत्मविश्वास बढा है.’

उन्होंने कहा, ‘हम यहां जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगे. हमने दिखा दिया है कि हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीमों से भिड़ सकते हैं. यदि पिछले मैच में हमने वह ‘किलर इंस्टिंक्ट’ दिखाई होती तो हम जीत जाते. उम्मीद है कि कल जीतेंगे.’

Advertisement

सैमी ने कहा, ‘हमारी टीम काफी युवा है. हमें पता करना होगा कि मानसिक, शारीरिक या तकनीकी तौर पर कहां पिछड़ रहे हैं. मुझे अपनी टीम पर भरोसा है और जीत दूर नही.’

Advertisement
Advertisement