scorecardresearch
 

IPL-5: दिल्ली ने राजस्थान को 6 विकेट से धोया

आईपीएल-5 के लीग मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स के दिलेरों के सामने राजस्थान की रॉयल टीम को हार का सामना करना पड़ा. पवन नेगी ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया तो कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने बल्ले से आग उगलते हुए दिल्ली की जीत को और भी आसान कर दिया. दिल्ली ने 28 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से जीत दर्ज की.

Advertisement
X
राजस्थान बनाम दिल्ली
राजस्थान बनाम दिल्ली

आईपीएल-5 के लीग मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स के दिलेरों के सामने राजस्थान की रॉयल टीम को हार का सामना करना पड़ा. पवन नेगी ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया तो कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने बल्ले से आग उगलते हुए दिल्ली की जीत को और भी आसान कर दिया. दिल्ली ने 28 गेंद शेष रहते ही 6 विकेट से जीत दर्ज की.

Advertisement

राजस्थान टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरा तो अजिंक्य रहाणे और राहुल कप्तान राहुल द्रविड़ ने टीम को शानदार शुरुआत दी. दोनों ने पहले विकेट के लिए तेजी से 71 रन जोड़े, लेकिन रहाणे के आउट होने के बाद ही विकेटों का पतझड़ लग गया और रनरेट पर भी अंकुश लग गया.

रहाणे 32 गेंदों पर 42 रन बनाकर नेगी का पहला शिकार बने. नेगी ने अपने अगले ओवर में घातक शेन वाटसन को क्लीन बोल्ड करके राजस्थान की मुश्किलें बढ़ा दीं. द्रविड़ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 43 गेंदों पर 57 रन बनाए.

इसके बाद कोई भी बल्लेबाज खास प्रभावित नहीं कर सका. आखिरी के ओवरों में श्रीवत्स गोस्वामी ने नाबाद 18 रन बनाते हुए टीम को 141 रनों तक पहुंचाया. नेगी के अलावा उमेश यादव और मोर्न मोर्कल ने एक-एक विकेट झटाका.
जवाब में दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही.

Advertisement

पहले ही ओवर में महेला जयवर्धने अंकीत चावन की गेंद पर आउट हो गए. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग और केविन पीटरसन ने जीत की नींव रखी.

पीटरसन 36 रन बनाकर आउट हुए. रोस टेलर 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. सहवाग ने आउट होने से पहले 38 गेंदों पर 12 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रनों की तूफानी पारी खेली.

 

Advertisement
Advertisement