scorecardresearch
 

IPL-5: दिल्ली ने पंजाब को 5 विकेट से हराया

आईपीएल-5 के लीग मुकाबले में एक बार फिर दिल्ली के दिलेरों ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हराया. इस जीत के साथ दिल्ली प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.

Advertisement
X

आईपीएल-5 के लीग मुकाबले में एक बार फिर दिल्ली के दिलेरों ने जबर्दस्त प्रदर्शन करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब को 5 विकेट से हराया. इस जीत के साथ दिल्ली प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. पंजाब के 137 रनों के लक्ष्य को दिल्ली ने 1 ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया.

Advertisement

दिल्ली के लिए महेला जयवर्धने ने 56 रनों की नाबाद पारी खेली. दिल्ली की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 37 रनों तक मेजबान टीम ने चार विकेट गंवा दिए. डेविड वॉर्नर (14) के रूप में दिल्ली को पहला झटका लगा.

कुछ देर बाद ही कप्तान वीरेंद्र सहवाग (8) भी पवेलियन लौट गए. परविंदर अवाना ने सहवाग के अलावा वेणुगोपाल रॉव (7) और रॉस टेलर (0) को पवेलियन भेजा. नमन ओझा ने 29 गेंदों पर 34 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन मैच के असली हीरो महेला जयवर्धने रहे.

जयवर्धने ने 49 गेंदों पर 56 रनों की नाबाद पारी खेली. इसके अलावा इरफान पठान ने 10 गेंदों पर 19 रनों की उपयोगी नाबाद पारी खेली.

इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स के सामने जीत के लिए 137 रनों का लक्ष्य रखा है. दिल्ली की धारदार आक्रमण के सामने पंजाब के बल्लेबाज निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट पर 136 रन ही बना सके.

दिल्ली की ओर से उमेश यादव ने 3 जबकि वरुण आरोन ने दो विकेट झटके. इससे पहले मेहमान पंजाब ने टॉस जीतकर दिल्ली के खिलाफ बल्लेबाजी का फैसला किया. शॉन मार्श (13) और मनदीप सिंह (21) ने तेजी से रन बनाते हुए 3 ओवर में 24 रन बना डाले. लेकिन आरोन ने मार्श का विकेट लेकर पंजाब को पहला झटका दिया.

इसके बाद पंजाब के विकेट गिरने का सिलसिला सा शुरू हो गया और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. डेविड हस्सी (नाबाद 40) के अलावा कोई भी बल्लेबाज दिल्ली के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सका.

Advertisement
Advertisement