ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में पुणे से 188 रनों का लक्ष्‍य मिलने के बाद दिल्‍ली की टीम ने शानदार बल्‍लेबाजी करते 19.2 ओवर में 190 रन बनाते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज करके इस लीग में जीत का स्‍वाद चखा. दिल्‍ली की ओर से डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 46 रन बनाए."/> ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में पुणे से 188 रनों का लक्ष्‍य मिलने के बाद दिल्‍ली की टीम ने शानदार बल्‍लेबाजी करते 19.2 ओवर में 190 रन बनाते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज करके इस लीग में जीत का स्‍वाद चखा. दिल्‍ली की ओर से डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 46 रन बनाए."/> ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में पुणे से 188 रनों का लक्ष्‍य मिलने के बाद दिल्‍ली की टीम ने शानदार बल्‍लेबाजी करते 19.2 ओवर में 190 रन बनाते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज करके इस लीग में जीत का स्‍वाद चखा. दिल्‍ली की ओर से डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 46 रन बनाए."/>
 

पुणे के खिलाफ तीन विकेट से जीती दिल्‍ली

मुंबई के डा. डीवाई पाटिल स्‍टेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में पुणे से 188 रनों का लक्ष्‍य मिलने के बाद दिल्‍ली की टीम ने शानदार बल्‍लेबाजी करते 19.2 ओवर में 190 रन बनाते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज करके इस लीग में जीत का स्‍वाद चखा. दिल्‍ली की ओर से डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 46 रन बनाए.

Advertisement
X

मुंबई के डा. डीवाई पाटिल स्‍टेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में पुणे से 188 रनों का लक्ष्‍य मिलने के बाद दिल्‍ली की टीम ने शानदार बल्‍लेबाजी करते 19.2 ओवर में 190 रन बनाते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज करके इस लीग में जीत का स्‍वाद चखा. दिल्‍ली की ओर से डेविड वार्नर ने सर्वाधिक 46 रन बनाए जबकि पुणे की तरफ से कप्‍तान युवराज सिंह ने सबसे ज्‍यादा 4 विकेट हासिल किए.

Advertisement

मैच के लाइव स्‍कोर के लिए क्लिक करें. 

पुणे से मजबूत लक्ष्‍य मिलने के बाद पारी की शुरुआत करने आए दिल्‍ली के कप्‍तान वीरेंद्र सहवाग और डेविड वार्नर ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए 7 ओवर में 75 रन जोड़ डाले. हालांकि वार्नर 46 रन के निजी स्‍कोर पर दूसरा रन चुराने के चक्‍कर में रन आउट हो गए. थोड़ी देर के बाद राइडर की गेंद पर युवराज सिंह ने सहवाग का आसान सा कैच छोड़ दिया. जब वह 26 रन बनाकर खेल रहे थे.

हालांकि राइडर में अपने अगले ही ओवर में सहवाग को बोल्‍ड करके युवराज द्वारा छोड़े गए कैच का भुगतान कर लिया. इरफान ने क्रीज पर आए नए बल्‍लेबाज नमन ओझा के साथ तीसरे विकेट के लिए 19 रन जोड़े ही थे कि तभी पुणे के कप्‍तान युवराज सिंह ने गेंद को संभालते हुए अपने पहले और मैच के 13वें ओवर में पहले इरफान (14) और फिर ओझा (11) को आउट करके दिल्‍ली की कमर तोड़ दी. अगले ही ओवर में राहुल शर्मा ने मैथ्‍यू वाडे (3) को एलबीडब्‍ल्‍यू आउट करके दिल्‍ली की मैच जीतने की उम्‍मीदों पर पानी फेर दिया.

Advertisement

एरोन फींच और वेणुगोपाल की जोड़ी ने 25 गेंदों में 47 रन बनाकर एक बार फिर से दिल्‍ली को मैच में ला खड़ा किया. अपनी टीम को संकट में घिरता देख कप्‍तान युवराज सिंह एक बार फिर से गेंदबाजी की जिम्‍मेदारी संभाली और मैच के 19वें ओवर की पहली ही गेंद पर पहले फींच और फिर वेणुगोपाल को पवेलियन भेजा लेकिन इस समय तक यह दोनों बल्‍लेबाज अपना काम कर चुके थे और दिल्‍ली को मैच जीतने के लिए आखिरी ओवर में 8 रन की जरूरत थी. क्रीज पर आए जेम्‍स होप्‍स ने राइडर के ओवर में शुरुआती दो गेंदों पर एक छक्‍का और एक चौका जमाकर 190 रन बनाकर अपनी टीम को जीत का स्‍वाद चखा ही दिया.

इससे पहले युवराज सिंह (नाबाद 66) और जेसी राइडर के शानदार (60) अर्धशतकों की बदौलत दिल्‍ली से बल्‍लेबाजी का न्‍यौता मिलने के बाद पुणे ने मुंबई के डा. डीवाई पाटिल स्‍टेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग के मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए. पुणे की ओर से युवराज सिंह ने सर्वाधिक नाबाद 66 रन बनाए जबकि दिल्‍ली की तरफ से शाहबाज नदीम और अशोक डिंडा ने दो-दो विकेट हासिल किए.

दिल्‍ली से बल्‍लेबाजी का न्‍यौता मिलने के बाद पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्‍लेबाज जेसी राइडर ने वेणुगोपाल राव के पहले ही ओवर में दो छक्‍कों की मदद से 14 रन बनाकर अपने तेवर साफ कर दिए थे. हालांकि उनका साथ देने आए ग्रीम स्मिथ (12) ने जब हाथ खोलने चाहे तो वह अशोक डिंडा की गेंद पर इरफान पठान के हाथों लपके गए.

Advertisement

राइडर ने दूसरे छोर पर अपना अक्रामक खेल जारी रखा और क्रीज पर आए नए बल्‍लेबाज मिथुन मन्‍हास के साथ मिलकर 28 गेंदों में 54 रन जोड़ डाले. दिल्‍ली को दूसरी सफलता जेम्‍स होप्‍स ने मिथुन मन्‍हास को 20 रन के निजी स्‍कोर पर वार्नर के हाथों कैच आउट कराकर दिलाई. अगले ही ओवर में डिंडा ने राइडर का आसान सा कैच छोड़कर उन्‍हें एक जीवनदान दे दिया. वह जब 46 रन बनाकर खेल रहे थे.

इसके बाद राइडर ने मैच के 10वें और शहाबाज नदीम के दूसरे ओवर में छक्‍का जड़कर अपना पचासा पूरा किया. उन्‍होंने 24 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्‍कों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन राइडर (60) इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट जमाने के चक्‍कर में कैच आउट होकर चलते बने. शहाबाज ने थोड़ी ही देर के बाद क्रीज पर आए नए बल्‍लेबाज रोबिन उथप्‍पा (4) को भी वार्नर के हाथों लपकवाकर अपनी टीम को एक और सफलता दिलाई.

युवराज सिंह और मोहनीश मिश्रा ने कुछ अच्‍छे शॉट लगाकर स्‍कोर को आगे बढ़ाया लेकिन डिंडा की गेंद पर कप्‍तान वीरेंद्र सहवाग ने मोहनीश (7) का शानदार कैच लपककर इस जोड़ी को जल्‍द ही तोड़ दिया. युवराज सिंह ने आखिरी तक क्रीज पर डटकर खेलते हुए नाबाद 66 रनों की कप्‍तानी पारी खेलकर अपनी टीम को 187 रन के मजबूत स्‍कोर तक पहुंचा. 66 रनों की इस पारी में उन्‍होंने 32 गेंदों में 4 चौकों और 5 छक्‍के लगाए.

Advertisement

टीमें:

पुणे: ग्रीम स्मिथ, जेसी राइडर, युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा, मोहनीश मिश्रा, अभिषेक झुनझुनवाला, मिथुन मन्हास, राहुल शर्मा, अल्‍फोंसो थॉमस, श्रीकांत वाघ और वायने पार्नेल.

दिल्‍ली: वीरेंद्र सहवाग, डेविड वार्नर, नमन ओझा, वेणुगोपाल राव, जेम्‍स होप्स, इरफान पठान, एरोन फींच, उमेश यादव, मैथ्यू वेड, शाहबाज नदीम और अशोक डिंडा.

Advertisement
Advertisement