वीरेंद्र सहवाग (80) की शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नेहरू स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग मुकाबले में कोच्चि की टीम 18.5 ओवर में 119 रन पर समेटते हुए मुकाबला 38 रन से अपने नाम किया. कोच्चि की ओर से रविंदर जडेजा ने सर्वाधिक 31 रन बनाए जबकि दिल्ली की तरफ से वानडर मार्वे और मोर्न मोर्केल ने तीन-तीन विकेट झटके.
मैच का स्कोर जानने के लिए क्लिक करें.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोच्चि को मोर्न मोर्केल ने सलामी बल्लेबाज माइकल किलंगर (2) के रूप में पहला झटका जल्द दे दिया. अगले ही ओवर मे इरफान पठान ने दूसरे सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैक्कुलम (7) को बोल्ड करके दिल्ली को दूसरी सफलता हासिल कराई. पार्थिव पटेल और कोच्चि के कप्तान महेला जयवर्धने के अपनी टीम को लगे दो बड़े झटकों से उबारना चाहा लेकिन इरफान ने पार्थिव (1) की गिल्लियां बिखेरते हुए कोच्चि को करारा झटका दिया.
जयवर्धने (18) भी ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और अगरकर की गेंद पर सहवाग को कैच दे बैठे. हॉज ने रविंदर जडेजा के साथ मिलकर कुछ शानदार शॉट लगाए लेकिन वह भी दिल्ली के गेंदबाजों को ज्यादा देर नहीं सहन कर सके. मोर्केल ने हॉज (27) को विकेट के पीछे नमन ओझा को लपकवाते हुए चलता किया. अखिल (13) ने क्रीज पर आते ही कुछ आकर्षक शॉट लगाए लेकिन मोर्केल ने उन्हें भी चलता कर दिया.
रविंदर जडेजा ने कुछ समय क्रीज पर बिताते हुए बेहतरीन शॉट लगाए लेकिन वह नाकाफी थे. जडेजा (31) अगरकर की गेंद पर बाउंड्री पर मार्वे के हाथों लपके गए. मार्वे ने 19वें ओवर रमेश पोवार (0), एस श्रीसंथ (0) और आर विनय कुमार (11) को आउट करते हुए कोच्चि को 119 रन पर समेटते हुए मैच 38 रन से जीत लिया.
इससे पहले नेहरू स्टेडियम में खेले गए क्रिकेट ट्वेंटी 20 लीग मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर कोच्चि के सामने 158 रनों का ठोस लक्ष्य रखा. दिल्ली की ओर से कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने सर्वाधिक 80 रन बनाए जबकि कोच्चि की तरफ से एस श्रीसंथ ने दो विकेट हासिल किए.
टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी के लिए आई दिल्ली की टीम को एस श्रीसंथ ने अपने पहले और मैच के दूसरे ओवर में ही दो झटके दे दिए. श्रीसंथ ने पहले डेविड वार्नर (3) को बोल्ड किया और फिर नमन ओझा को बिना खाता खोले ही एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन लौटा दिया. रविंदर जडेजा ने दिल्ली को एक ओर बड़ा झटका देते हुए वेणुगोपाल राव को 1 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट करके दिया.
तीन विकेट जल्द गिरने के बाद कप्तान सहवाग ने चौथे विकेट के लिए योगेश नागर के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की लेकिन नागर के 22 रन के निजी स्कोर पर रनआउट होने के साथ ही यह साझेदारी टूट गई. सहवाग ने एक छोर पर मोर्चा संभालते हुए 36 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से अर्धशतक पूरा किया. हालांकि सहवाग 80 रन के निजी स्कोर पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में विनय कुमार की गेंद पर हॉज के हाथों कैच आउट होकर चलते बने.
सहवाग के आउट होने के बाद ट्रैविस ब्रिट (20) भी पोवार की गेंद पर विनय कुमार को कैच दे बैठे. इरफान पठान (नाबाद 13) और वनडर मार्वे (2) ने आखिरी में कुछ अच्छे शॉट खेलकर दिल्ली को 157 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. वान डर मार्वे मैच की आखिरी गेंद पर रन आउट हो गए.
दिल्ली: वीरेंद्र सहवाग (कप्तान), डेविड वार्नर, वेणुगोपाल राव, नमन ओझा, इरफान पठान, ट्रैविस ब्रिट, योगेश नागर, रिलोफ वान डर मर्व, अजित अगरकर, मोर्ने मोर्केल और उमेश यादव.
कोच्चि: महेला जयवर्धने (कप्तान), ब्रैंडन मैक्कुलम, माइकल किलंगर, ब्रैड हॉज, पार्थिव पटेल, रवींद्र जडेजा, बालचंद्र अखिल, रमेश पोवार, आरपी सिंह, विनय कुमार और एस श्रीसंत.