ना जाने आईपीएल को ये क्या हो गया है. एक के बाद एक लगातार दामन पर दाग लगते जा रहे हैं. खेल पर सट्टे का खुलासा, वानखेड़े में शाहरुख कांड, अब एक खिलाड़ी पर सबसे घिनौना दाग. कभी मैदान पर चलता है चांटा, कभी IPL का कमिश्नर ही ऐसे घोटाले में फंसता है कि वो कानून से बचने के लिए देश छोड़ देता है.
और अब तो खुद खेल मंत्री ने भी कह दिया है कि आईपीएल के खेल में काले धन के इस्तेमाल का बड़ा शक है. जाहिर है आईपीएल के वजूद पर सवाल तो उठते ही हैं.
एक दिन में आईपीएल के दामन पर इतने सारे दाग लग गए हैं कि अब सवाल ये उठने लगे हैं कि क्या इस डर्टी गेम को खत्म कर देना चाहिए. हर हलके से एक सुर में आवाज उठने लगी है कि क्रिकेट के साथ हो रहे इस खिलवाड़ को बंद करो.
कीर्ति आजाद ने शुक्रवार को आईपीएल के मुद्दे को लोकसभा में भी उठाया, आजाद ने कहा कि आईपीएल खेल के नाम पर मजाक बन गया है. क्रिकेट के नाम पर हंगामा और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ जैसी घटना को उन्होंने सबसे गंभीर मसला बताया.
वहीं राजद नेता लालू प्रसाद यादव ने आईपीएल को बंद करने की वकालत की. उन्होंने कहा कि खेल के नाम पर खिलवाड़ को रोकना जरूरी है.
जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि आईपीएल की आड़ में काले धन का खेल चल रहा है. अगर आईपीएल को जारी भी रखना है तो इससे राजनेताओं और बॉलीवुड कलाकारों को दूर करने की जरूरत है. जनता पार्टी के अध्यक्ष कहते हैं कि ये क्रिकेट का डर्टी गेम है.इसे फौरन बंद होना चाहिए.
खेल मंत्री अजय माकन ने आईपीएल में सैकडों करोड़ के टैक्स चोरी और ब्लैक मनी होने की आशंका जताई है.
जाहिर है, आईपीएल पर सवाल उठे हैं और जवाब उसी के अफसरों को देना होगा. लेकिन हर विवाद पर कन्नी काट जाते हैं IPL के कमिश्नर राजीव शुक्ला.