scorecardresearch
 

सचिन नहीं, गंभीर व सहवाग से खौफजदा हैं स्टेन

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सचिन तेंदुलकर का विकेट बेहद कीमती करार दिया, लेकिन वह भारतीय बल्लेबाजों में अगर किसी से खौफजदा हैं तो वह वीरेंद्र सहवाग और उनके सलामी जोड़ीदार गौतम गंभीर हैं.

Advertisement
X

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सचिन तेंदुलकर का विकेट बेहद कीमती करार दिया, लेकिन वह भारतीय बल्लेबाजों में अगर किसी से खौफजदा हैं तो वह वीरेंद्र सहवाग और उनके सलामी जोड़ीदार गौतम गंभीर हैं.

Advertisement

स्टेन ने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 16 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में सहवाग और गंभीर की साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़ना उनकी टीम के लिये महत्वपूर्ण होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘सचिन जैसे खिलाड़ी की जो ख्याति है, उसे देखते हुए उनका विकेट हमेशा महत्वपूर्ण होता है, लेकिन मेरे लिये गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की उनकी सलामी जोड़ी खतरनाक है.’’

सहवाग और गंभीर की भारत की सबसे सफल सलामी जोड़ी है. इन दोनों ने अब तक जोड़ी के रूप में 3250 से अधिक रन बनाये हैं. सहवाग विशेष रूप से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खासे सफल रहे हैं. उन्होंने अपना दूसरा तिहरा शतक (319 रन) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही बनाया था, जो इस विस्फोटक बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर भी है.{mospagebreak}

Advertisement

आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज स्टेन ने हालांकि यह नहीं बताया कि उन्होंने सहवाग और गंभीर के लिये क्या रणनीति तैयार की है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये महत्वपूर्ण यह है कि हम रणनीति से गेंदबाजी करें और उस पर कायम रहें. हम जानते हैं कि यदि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो टीम के भी अच्छे प्रदर्शन की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.’’

Advertisement
Advertisement