दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने सचिन तेंदुलकर का विकेट बेहद कीमती करार दिया, लेकिन वह भारतीय बल्लेबाजों में अगर किसी से खौफजदा हैं तो वह वीरेंद्र सहवाग और उनके सलामी जोड़ीदार गौतम गंभीर हैं.
स्टेन ने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 16 दिसंबर से सेंचुरियन में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में सहवाग और गंभीर की साझेदारी को जल्द से जल्द तोड़ना उनकी टीम के लिये महत्वपूर्ण होगा.
उन्होंने कहा, ‘‘सचिन जैसे खिलाड़ी की जो ख्याति है, उसे देखते हुए उनका विकेट हमेशा महत्वपूर्ण होता है, लेकिन मेरे लिये गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग की उनकी सलामी जोड़ी खतरनाक है.’’
सहवाग और गंभीर की भारत की सबसे सफल सलामी जोड़ी है. इन दोनों ने अब तक जोड़ी के रूप में 3250 से अधिक रन बनाये हैं. सहवाग विशेष रूप से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खासे सफल रहे हैं. उन्होंने अपना दूसरा तिहरा शतक (319 रन) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही बनाया था, जो इस विस्फोटक बल्लेबाज का टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर भी है.{mospagebreak}
आईसीसी रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज स्टेन ने हालांकि यह नहीं बताया कि उन्होंने सहवाग और गंभीर के लिये क्या रणनीति तैयार की है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये महत्वपूर्ण यह है कि हम रणनीति से गेंदबाजी करें और उस पर कायम रहें. हम जानते हैं कि यदि हम अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो टीम के भी अच्छे प्रदर्शन की संभावनाएं बढ़ जाएंगी.’’