भारत का अजेय माने जाना वाला बल्लेबाजी क्रम दो बार तहस नहस हो गया लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि वह चिंतित नहीं है और उन्होंने आस्ट्रेलिया की पहले क्रिकेट टेस्ट में 122 रन की जीत का श्रेय उनके तेज गेंदबाजों को दिया.
भारतीय गेंदबाजों ने मेजबान टीम को दूसरी पारी में 240 रन पर समेटकर अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन 292 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी खराब रहा. पूरी टीम महज 169 रन पर सिमट गयी जिससे चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में आस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली.
धोनी से जब यह पूछा गया कि क्या वह अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से चिंतित है, उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है. वे काफी अनुभवी बल्लेबाज हैं. आपको आस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को श्रेय देना होगा, जिन्होंने इतनी अच्छी गेंदबाजी की.’ धोनी ने आस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों की भी तारीफ की जिन्होंने दोनों पारियों में टीम के स्कोर में अहम भूमिका निभायी.
उन्होंने कहा, ‘गेंदबाज हमें मैच में वापस लाए लेकिन हम पहली पारी में 50 रन से पीछे रह गये. उनकी निचली बल्लेबाजी क्रम ने कुछ रन बटोरे, अगर हम उन्हें पहले आउट कर देते तो हमें जीत के लिये 50-60 कम रन का लक्ष्य मिलता.’
धोनी को पूरा भरोसा है कि टीम तीन जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में वापसी करेगी. उन्होंने कहा, ‘हमारी शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रहती है, मुझे लगता है कि अगला मैच इससे थोड़ा बेहतर होगा.’
वहीं विजयी आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी तेज गेंदबाजी तिकड़ी तथा माइक हस्सी और रिकी पोंटिंग के अलावा निचले क्रम के बल्लेबाजों की सराहना की.
उन्होंने कहा, ‘हमारे पुछल्ले बल्लेबाजों ने अच्छा खेल दिखाया और हम इस जीत का पूरा श्रेय गेंदबाजों को देंगे. आप हमेशा विपक्षी टीम के खिलाफ रणनीति बनाते हैं और हम इस रणनीति को सही तरह से कार्यान्वित करने में सफल रहे.’ क्लार्क ने कहा, ‘पोंटिंग और हस्सी को भी श्रेय दिया जाना चाहिए. भारतीय टीम शानदार है. हमें मालूम है कि अब सिडनी में वे हम पर भारी पड़ेंगे.’ आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन को मैच में छह विकेट चटकाने के लिये ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया.
पैटिनसन ने कहा, ‘यह अजीब सा अहसास है. हम होबार्ट में न्यूजीलैंड से हारने के बाद काफी दबाव में थे. एमसीजी में जीत दर्ज करना शानदार है. पीटर सिडल बेहतरीन है, वह टीम में हर किसी को प्रेरित करता रहता है.’