वीरेंद्र सहवाग का त्रिकोणीय एकदिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेलना कई लोगों के लिए हैरानी भरा था लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने संकेत दिया कि इस सलामी बल्लेबाज को आराम देना टीम का फैसला था.
धोनी ने कहा, ‘यह उसकी चोट से नहीं जुड़ा था. कई अन्य खिलाड़ियों को भी छोटी मोटी चोट हैं. अगर आप रोहित को खिलाना चाहते हैं तो एक अनुभवी खिलाड़ी टीम में आ सकता है और एक बाहर हो सकता है. लेकिन रोहित को अभी मौका नहीं मिलेगा तो बाद में बिना मैच अभ्यास के उसे मुश्किल हालात में खेलना पड़ सकता है. यह लंबी श्रृंखला है.’
सहवाग को पहले मैच में आराम दिए जाने की खबर सामने आने के बाद से ही टीम में मतभेद की खबरें फैलने लगी थी.
सूत्रों ने हालांकि जोर देकर कहा कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया और यहां तक कि सहवाग भी यह फैसला लेने में शामिल था. जहीर भी लगातर तीसरे मैच में नहीं खेले और धोनी ने कहा कि उनके घुटने में समस्या है.
धोनी ने कहा, ‘जैक के घुटने में परेशानी है. लेकिन यह बड़ी समस्या नहीं है और वह बाद के मैचों के लिए फिट हो जाएगा.’