इंडियन प्रीमियर लीग के चौथे सत्र के लिए आज बेंगलूर में खिलाड़ियों की नीलामी में भारत के कुछ क्रिकेटरों के रिकार्ड कमाई करने पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि हालांकि उन्होंने नीलामी पर करीबी नजर नहीं रखी लेकिन वह टीम के अपने साथियों के भारी भरकम कमाई करने से खुश हैं.
धोनी ने कहा कि पहले दिन की नीलामी वह टीवी पर नहीं देख पाये लेकिन मोबाइल पर उन्हें भारत से लगातार सूचना मिलती रही.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कल होने वाले ट्वेंटी20 मैच की पूर्व संध्या पर उन्होंने कहा, ‘मैं आपकी तरह इस पर करीबी नजर नहीं रख पाया क्योंकि मुझे नहीं पता था कि इसका प्रसारण कहां हो रहा है. लेकिन बीच बीच में मुझे भारत से एसएमएस मिलते रहे.’
उन्होंने कहा, ‘बेशक जब तक क्रिकेटरों को पैसा मिलेगा मैं खुश हूं. आपको खुशी होगी फिर किसी भी खिलाड़ी को कुछ भी रकम मिले. निश्चित तौर पर आईपीएल ने भारतीय क्रिकेट को यह (पैसा) बड़ी चीज दी है. यह अच्छा लगता है. उम्मीद करता हूं कि काफी क्रिकेटरों को काफी पैसा मिलेगा और वे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’