लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर का मानना है कि भारत की कप्तानी के लिये धोनी ही सर्वश्रेष्ठ विकल्प है और बीसीसीआई को उनका विकल्प तलाशने के लिये अभी इंतजार करना चाहिये. टेस्ट क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन के लिये आलोचना झेल रहे धोनी ने कप्तानी छोड़ने का प्रस्ताव रखा था.
गावस्कर ने कहा, ‘धोनी को भारत की 4-0 से हार बहुत खराब लगी होगी. वह यही कहना चाहते होंगे कि यदि बीसीसीआई किसी और को कप्तान बनाती है तो वह उसके अधीन खेलने को तैयार है. उसके जैसे टीम मैन से यही अपेक्षा की जाती है.’
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि कप्तानी के लिये वह अभी भी सर्वश्रेष्ठ विकल्प है. कुछ और दावेदार है लेकिन बोर्ड को कुछ सत्र इंतजार करना चाहिये. माही ने खुद 2013 तक की बात की है और तब तक हमें बेहतर तस्वीर भी दिख जायेगी.’
यह पूछने पर कि क्या भारत को तीन प्रारूप में तीन कप्तानों की जरूरत है, गावस्कर ने कहा, ‘यदि एक ही कप्तान तीनों प्रारूप में है तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता क्योंकि इससे कमान बिखरेगी नहीं.’
यह पूछने पर कि वनडे में अच्छे प्रदर्शन के बाद क्या टेस्ट श्रृंखला की हार भुला दी जायेगी, उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता. हर टीम और खिलाड़ी का आकलन टेस्ट क्रिकेट में उसके प्रदर्शन के आधार पर होता है. क्रिकेट के असली प्रेमियों के लिये टेस्ट जीत सबसे अहम है.’