scorecardresearch
 

मुश्किल समय में भी संयमित रहते हैं धोनीः फ्लेमिंग

चेन्नई टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग की माने तो 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी दबाव में खेलना सीख चुके हैं. बीती रात दिल्ली के खिलाफ टीम के खराब प्रदर्शन के बाद भी धोनी के संयमित व्यवहार की फ्लेमिंग ने जमकर तारीफ की.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग की माने तो 'कैप्टन कूल' के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी दबाव में खेलना सीख चुके हैं. बीती रात दिल्ली के खिलाफ टीम के खराब प्रदर्शन के बाद भी धोनी के संयमित व्यवहार की फ्लेमिंग ने जमकर तारीफ की.
हालांकि फ्लेमिंग ने स्वीकार किया है कि दिल्ली से मिली हार के बाद मौजूदा चैंपियन टीम काफी दबाव में है. कोटला में बड़ी हार के बाद फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी कभी दबाव में नहीं रहते और अगर कभी ऐसी स्थिति पैदा होती है तो वह जानते हैं कि इससे कैसे निपटा जाए.
फ्लेमिंग ने कहा, 'धोनी कभी दबाव में नहीं आते. यह सच है कि उन्हें दबाव झेलना पड़ता है, लेकिन वह इसे काफी समय से झेलते रहे हैं.'
फ्लेमिंग के मुताबिक, 'धोनी दूसरों की तरह हर मैच जीतना चाहते हैं और वह इसके लिए प्रयास भी करते हैं. धोनी के पास एक अच्छी टीम है और वह अपने खिलाड़ियों की क्षमता का भरपूर दोहन करना जानते हैं.'

Advertisement
Advertisement