भारत के पूर्व क्रिकेट कप्तान कपिल देव का मानना है कि महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम भारतीय क्रिकेट के इतिहास की सर्वश्रेष्ठ टीम है. कपिल ने कहा, ‘इसमें कोई शक नहीं कि यह सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम है.
कपिल ने कहा, ‘जब आपके नाम इतने रिकार्ड हैं, इतना अनुभव है और टीम लगातार अच्छा खेल रही है तो कोई शिकायत नहीं होनी चाहिये.’ उन्होंने कहा कि दो पीढियों में कभी तुलना नहीं की जानी चाहिये. उन्होंने कहा कि हमेशा से उनका मानना रहा है कि अगली पीढी पिछली से बेहतर है और यही आगे बढ़ने का मंत्र है.
उन्होंने कहा, ‘पिता की तुलना पुत्र से नहीं कर सकते. पिता ने कभी वो आधुनिक उपकरण इस्तेमाल नहीं किये होंगे जो बेटा करता है. इसके बावजूद बच्चों को सब कुछ दिलाने के लिये उन्होंने अथक परिश्रम किया. यही वजह है कि दो पीढि़यों में तुलना नहीं करनी चाहिये. आप हमेशा चाहते हैं कि आपका बेटा आपसे बेहतर करे.’
कपिल ने कहा, ‘अगली पीढ़ी हमेशा पिछली से बेहतर रही है. यदि ऐसा नहीं होता तो समाज आगे नहीं बढ़ पाता. इसके बावजूद तुलना करनी ही है तो मैं कहूंगा कि यह टीम बेहतर है.’ कपिल ने इस बात से इनकार किया कि सचिन तेंदुलकर पर सौवां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने का दबाव है.
उन्होंने कहा कि पदार्पण के बाद से ही यह चैम्पियन बल्लेबाज दबाव का सामना कर रहा है. उन्होंने कहा, ‘तेंदुलकर पर कब दबाव नहीं था. वह 16 बरस की उम्र से दबाव झेल रहा है. हमने डॉन ब्रैडमेन से तुलना करके उस पर दबाव बनाया. वह हमेशा से दबाव में था. यदि उसके बारे में बात नहीं की जाये, भीड़ ना हो तो पता नहीं वह बेहतरीन खेल दिखा भी पायेगा या नहीं.’