कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह शनिवार को इस सवाल को टाल गए कि उत्तर प्रदेश में पार्टी किसी राजनीतिक दल के साथ गठबंधन करेगी अथवा नहीं. सिंह ने कहा कि सभी को चुनाव नतीजों की प्रतीक्षा करनी चाहिए.
दिग्विजय ने पत्रकारों से कहा, 'कांग्रेस किसी के साथ गठबंधन करेगी अथवा नहीं, अभी इस पर बात करना उचित नहीं होगा. नतीजों की घोषणा होने तक हम लोगों को प्रतीक्षा करनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'प्रत्येक पार्टी को गठबंधन करने की स्वतंत्रता है.'
दिग्विजय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में यदि कांग्रेस को बहुमत मिलता है तो वह सरकार बनाएगी अन्यथा विपक्ष में बैठेगी. मतदान बाद चुनावी सर्वेक्षणों जिसमें त्रिशंकु विधानसभा का अनुमान जताया गया है, उस पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंह ने कहा, 'मैं ऐसे सर्वेक्षणों को कचरे के डिब्बे में फेंकता हूं. बीते समय में मतदान बाद सर्वेक्षण गलत साबित हुए हैं और वे इस बार भी गलत साबित होंगे.'
उल्लेखनीय है कि 403 सीटों वाली विधानसभा के लिए सांतवें और अंतिम चरण का मतदान शनिवार को सम्पन्न हुआ. उत्तर प्रदेश सहित पंजाब, मणिपुर, उत्तराखण्ड और गोवा में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना छह मार्च को होगी.