scorecardresearch
 

मुलायम की कथनी करनी में अंतरः दिग्विजय

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी के रोड शो पर की गई कार्रवाई सरकार के इशारे पर हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल के खिलाफ दर्ज किए गए केस के खिलाफ कोर्ट जाएगी. साथ ही उन्होंने मुलायम सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि मुलायम सिंह की कथनी और करनी में अंतर है.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यूपी चुनाव के दौरान राहुल गांधी के रोड शो पर की गई कार्रवाई सरकार के इशारे पर हुई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राहुल के खिलाफ दर्ज किए गए केस के खिलाफ कोर्ट जाएगी. साथ ही उन्होंने जोर देते हुए कहा कि इस मामले में आचार संहिता का उल्लंघन नहीं हुआ है क्योंकि इसके तहत जनसंपर्क पर प्रतिबंध नहीं होता है. जिला प्रशासन ने धारा 144 के तहत कार्रवाई की है.

Advertisement

दिग्विजय सिंह ने कहा कि दरअसल यह कार्रवाई कांग्रेस के सफल अभियान से बौखलाई मायावती के इशारे पर किया गया है. दिग्विजय सिंह ने सपा नेता मुलायम सिंह पर भी निशाना साधा और कहा कि मुलायम राज में हुई राज्य की बदहाली से सभी वाकिफ हैं.

दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘सोमवार को मुलायम सिंह ने कहा कि उनकी सरकार बनेगी तो वो राज्य में वैट समाप्त कर देंगे. 1996 में उन्होंने सेल्स टैक्स समाप्त करने की घोषणा की थी, और सरकार बनने पर उसे व्यापार टैक्स के रूप में लाकर लोगों को बेवकूफ बनाया था.

दिग्विजय ने कहा, ‘मुलायम को हम समझते हैं, साथ ही यहां के व्यापारी भी समझते हैं. उन्होंने मुसलमानों को 18 फीसदी आरक्षण देने का वादा भी किया है.’

उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस पूछती है कि अगर वैट समाप्त कर देंगे तो यूपी के लोगों के लिए वेतन कहां से लाएंगे. हम समझते हैं कि मुलायम कि कथनी और करनी में काफी अंतर है.’ दिग्विजय सिंह ने कहा, ‘2002-07 के बीच यूपी में व्यावसायियों के साथ दादागिरी हुई इस बात से यूपी का व्यावसाय जगत भली भांति परिचित है. हमने टैक्स का सरलीकरण करने का फैसला किया है और इंस्पेक्टर राज को समाप्त किया जाएगा और इसे सेल्फ रेगुलेशन के तहत लाने का प्रयास करेंगे.’

Advertisement
Advertisement