scorecardresearch
 

IPL में मेरे कंधों पर विशेष जिम्मेदारी होगी: गिलक्रिस्ट

किंग्स इलेवन पंजाब के अनुभवी कोच और कप्तान एडम्स गिलक्रिस्ट का कहना है कि आईपीएल में उनके कंधों पर दोहरी और विशेष जिम्मेदारी होगी कि वह टीम के युवा क्रिकेटरों को बेहतर खेलने के लिये प्रेरित कर सकें.

Advertisement
X
एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट

किंग्स इलेवन पंजाब के अनुभवी कोच और कप्तान एडम्स गिलक्रिस्ट का कहना है कि आईपीएल में उनके कंधों पर दोहरी और विशेष जिम्मेदारी होगी कि वह टीम के युवा क्रिकेटरों को बेहतर खेलने के लिये प्रेरित कर सकें.

Advertisement

गिलक्रिस्ट ने कहा कि उसने इस साल काफी कम क्रिकेट खेला है. उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने करीबी मित्र ज्योफ मार्श के साथ अभ्यास किया है जबकि अपने दस साल के पुत्र हैरी को भी प्रशिक्षण दे रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के सफल सालामी बल्लेबाज और विकेटकीपरों में से एक गिलक्रिस्ट ने कहा कि उन्होंने पिछली बार प्रतिस्पिर्धी क्रिकेट आईपीएल के चौथे सत्र में खेली थी.

गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘ मैं अपने आप को तरोताजा और उर्जावान महसूस कर रहा हूं. मैं शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तैयारियों में जुटा हूं.’

Advertisement
Advertisement