क्रिकेटर से कमेंटेटर बने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने लार्डस पर भारत के आफ स्पिनर हरभजन सिंह के लचर प्रदर्शन की आलोचना करते हुए उसकी जगह लेग स्पिनर अमित मिश्रा को लेने की बात कही है.
अकरम ने कहा कि यह सही समय है जब भारतीय क्रिकेट टीम के प्रबंधन को हरभजन के विकल्प की तलाश करनी शुरू कर देनी चाहिये.
अकरम ने कहा, ‘लार्डस पर हरभजन अपने रंग में नहीं था. उसको बहुत कम स्पिन मिल रही थी उसकी लाइन भी अच्छी नहीं थी वहीं दूसरी ओर ग्रीम स्वान ने शानदार गेंदबाजी की और विविधता का प्रदर्शन किया. मुझे याद नहीं पडता कि जब स्वान ने घटिया गेंदबाजी की हो.’
उन्होंने कहा, ‘अब समय आ गया है जब मिश्रा को टीम में लाया जाना चाहिये. अंग्रेज बल्लेबाज वैसे भी लेग स्पिनर को ठीक से नहीं खेल पाते हैं. इसके अलावा मिश्रा चतुर गेंदबाज है. मैने उसको आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए देखा था और उसने मुझे काफी प्रभावित किया था.’ अकरम ने कहा मिश्रा को अगले टेस्ट मैच में खिलाना ही चाहिये.
उन्होंने कहा कि हरभजन ने मैच में 56 ओवर किये और हाथ केवल एक विकेट ही लगी. उसने लंबे समय से अच्छी गेंदबाजी नहीं की है.
अकरम का कहना है कि 29 जुलाई से टेंटब्रिज में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में चोटिल तेज गेंदबाज जहीर खान को लेना काफी जोखिम भरा फैसला होगा. जहीर के स्थान पर श्रीसंत को लिया जाना ठीक रहेगा.
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.