चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में मंगलवार को कोलकाता नाइट राइडर्स पर पांच विकेट की जीत का श्रेय माइक हसी और ड्वेन ब्रावो को दिया.
हसी ने 39 गेंद में 56 रन की पारी खेली जबकि ब्रावो ने मैच की अंतिम गेंद पर छक्का जड़कर सुपरकिंग्स की जीत सुनिश्चित की. ब्रावो ने नाबाद 11 रन बनाए. धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘हसी ने अच्छी बल्लेबाजी की और मुरली विजय के साथ मिलकर हमें काफी अच्छी शुरूआत दिलाई.
11वें ओवर तक हमारी स्थिति बेहद अच्छी थी और हम जीत की ओर बढ़ रहे थे. लेकिन इस ओवर में दो विकेट गंवाने से मामला बिगड़ गया. कोलकाता के साथ भी ऐसा ही हुआ था. अंत में अगर ब्रावो नहीं होता तो फिर हम नहीं जीत पाते.’
दूसरी तरफ कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने टीम को अच्छी वापसी दिलाई थी. उन्होंने कहा, ‘गेंदबाजों ने हमें अच्छी वापसी दिलाई लेकिन अफसोस कि हम जीत नहीं पाए. हमारे अभी दो मैच और बचे हैं और हम इन्हें जीतकर प्ले आफ में जगह पक्की करना चाहेंग.’