scorecardresearch
 

खुर्शीद मामले ने बढ़ाई सियासत में गरमाहट

चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की हालिया बयानबाजी ने देश की सियासत में और उबाल पैदा कर दिया है. अब राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने सलमान खुर्शीद की शिकायत करने वाले निर्वाचन आयोग के पत्र पर उचित कार्रवाई के लिए उसे प्रधानमंत्री कार्यालय भेज दिया है.

Advertisement
X
सलमान खुर्शीद
सलमान खुर्शीद

चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की हालिया बयानबाजी ने देश की सियासत में और उबाल पैदा कर दिया है. अब राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने सलमान खुर्शीद की शिकायत करने वाले निर्वाचन आयोग के पत्र पर उचित कार्रवाई के लिए उसे प्रधानमंत्री कार्यालय भेज दिया है.

Advertisement

निर्वाचन आयोग ने शिकायत की है कि चेतावनी के बावजूद सलमान खुर्शीद पिछड़े मुसलमानों के आरक्षण से सम्बंधित अपने पुराने बयान पर कायम हैं.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईसी) एस. वाई. कुरैशी द्वारा शनिवार शाम लिखे गए पत्र को राष्ट्रपति ने देखा है, जिसमें कुरैशी ने मामले में तुरंत व निर्णयकारी हस्तक्षेप करने की मांग की है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त एस. वाई. कुरैशी ने राष्ट्रपति को सख्त लहजे में लिखे पत्र में कहा कि आयोग ने पाया है कि केंद्रीय मंत्री का हालिया बयान का सुर एवं अभिप्राय उन्हें दिए गए निर्देशों के प्रति पूर्णतया उपेक्षापूर्ण है.

गौरतलब है कि खुर्शीद उस समय एक बार फिर विवादों में घिर गए, जब उन्होंने शुक्रवार शाम यह बयान दिया कि वह पिछड़े मुस्लिमों को अधिकार सुनिश्चित करेंगे, चाहे चुनाव आयोग उन्हें फांसी पर ही क्यों न चढ़ा दे.

Advertisement
Advertisement