scorecardresearch
 

एकदिवसीय मैचों में भी भारत का सफाया का इरादाः ब्रेस्नन

इंग्लिश क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी टिम ब्रेस्नन ने कहा है कि भारतीय टीम भले ही एकदिवसीय क्रिकेट की विश्व चैम्पियन हो लेकिन उनकी टीम उसे आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में 5-0 से हराने का कोई मौका नहीं चूकना चाहती.

Advertisement
X
टिम ब्रेस्नन
टिम ब्रेस्नन

इंग्लिश क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी टिम ब्रेस्नन ने कहा है कि भारतीय टीम भले ही एकदिवसीय क्रिकेट की विश्व चैम्पियन हो लेकिन उनकी टीम उसे आगामी एकदिवसीय श्रृंखला में 5-0 से हराने का कोई मौका नहीं चूकना चाहती.

Advertisement

इंग्लिश टीम ने इससे पहले खेली गई चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में भारत को 4-0 से हराया था. इस जीत के साथ इंग्लिश टीम ने भारत के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेस्ट टीम का ताज छीन लिया था.

समाचार पत्र 'डेली मिरर' ने ब्रेस्नन के हवाले से लिखा है, ‘भारत के पांच खिलाड़ी अलग-अलग कारणों से स्वदेश लौट चुके हैं. भारत को एकदिवसीय श्रृंखला का सम्भावित विजेता माना जा रहा है क्योंकि उसने विश्व कप जीता है लेकिन हम उसे ठीक उसे तरह हराना चाहेंगे, जैसा कि कुछ समय पहले श्रीलंका को हराया है.’

ब्रेस्नन ने कहा, ‘मेरा यह भी मानना है कि विश्व चैम्पियन होने के बावजूद भारतीय टीम हमारे खिलाफ जीत हासिल करने के आत्मविश्वास के साथ मैदान में नहीं उतरेगी. हम काफी तेजी से सुधार कर रहे हैं और टेस्ट श्रृंखला के बीच मिले समय के दौरान हमने काफी कुछ नया सीखा है.’

Advertisement

भारतीय टीम को इस दौरे का एकमात्र ट्वेंटी-20 मैच बुधवार को खेलना है. इसके बाद तीन सितम्बर से एकदिवसीय श्रृंखला शुरू होगी, जिसका पहला मैच चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement