scorecardresearch
 

एजबेस्टन टेस्ट: वेस्टइंडीज की पहली पारी 426 रनों पर सिमटी

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (नाबाद 107) और टिनो बेस्ट (95) के बीच हुई अंतिम विकेट के लिए रिकॉर्ड 143 रनों की साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में 426 रन बनाए.

Advertisement
X
दिनेश रामदीन
दिनेश रामदीन

विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन (नाबाद 107) और टिनो बेस्ट (95) के बीच हुई अंतिम विकेट के लिए रिकॉर्ड 143 रनों की साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के साथ एजबेस्टन में खेले जा रहे तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को अपनी पहली पारी में 426 रन बनाए.

Advertisement

दो दिन का खेल बारिश में धुल जाने के बाद वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन के खेल में आठ विकेट पर 280 रन बनाए थे. शनिवार के के नाबाद लौटे बल्लेबाज रामदीन (60) और रवि रामपॉल (2) ने चौथे दिन के खेल की शुरुआत की.

रामपॉल अपने निजी रन संख्या में बिना कोई इजाफा किए आउट हो गए. इसके बाद रामदीन ने बेस्ट के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की. रामदीन ने 183 गेंदों पर नौ चौके लगाए जबकि टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले बेस्ट ने 112 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्का लगाया.

इससे पहले, तीसरे दिन वेस्टइंडीज की ओर से मार्लिन सैमुअल्स ने 76 रन बनाए जबकि सलामी बल्लेबाज एड्रियान बाराथ 41, असद फुडाडिन 28, केरॉन पॉवेल 24, कप्तान डेरेन सैमी 16, सुनील नरीन 11, नरसिंह देवनारायण सात और डेरेन ब्रावो छह रन बनाकर आउट हुए थे.

Advertisement

इंग्लैंड की ओर से ग्राहम अनियंस ने चार और टिम ब्रेस्नन तथा स्टीवन फिन ने तीन-तीन विकेट झटके.

Advertisement
Advertisement