scorecardresearch
 

यूरो कप-2012: स्पेन ने आयरलैंड को 4-0 से हराया

स्टार स्ट्राइकर फर्नाडो टोरेस के दो गोल की बदौलत विश्व चैम्पियन स्पेन ने यूरो कप-2012 ग्रुप-'सी' के एक मुकाबले में आयरलैंड पर शानदार जीत दर्ज की है.

Advertisement
X

स्टार स्ट्राइकर फर्नाडो टोरेस के दो गोल की बदौलत विश्व चैम्पियन स्पेन ने यूरो कप-2012 ग्रुप-'सी' के एक मुकाबले में आयरलैंड पर शानदार जीत दर्ज की है. गुरुवार को खेले गए मुकाबले में स्पेन ने आयरलैंड को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से शिकस्‍त दी. इस हार के साथ ही आयरलैंड की टीम क्वार्टर फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है.

Advertisement

टोरेस ने मैच के चौथे मिनट में गोल कर स्पेन को शुरुआती बढ़त दिलाई. टोरेस की ओर से सितम्बर 2010 के बाद से स्पेन के लिए यह पहला गोल था. आक्रामक मिडफील्डर डेविड सिल्वा ने 49वें मिनट में गोल कर स्पेन की बढ़त को 2-0 कर दिया.

इसके बाद विपक्षी टीम की रक्षापंक्ति को छकाते हुए टोरेस ने 70वें मिनट में एक और गोल कर अपनी टीम को 3-0 से आगे कर दिया.

टोरेस की जगह 74वें मिनट में बतौर स्थानापन्न खिलाड़ी उतरे सेस फैब्रेगास ने मैच के 82वें मिनट में गोल कर स्पेन की बढ़त को 4-0 कर दिया. आयरलैंड की ओर से एक भी गोल नहीं किया जा सका. स्पेन ने शुरुआत से ही मैच पर अपना दबदबा बनाया हुआ था. उल्लेखनीय है कि स्पेन चार अंक लेकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर है.

Advertisement
Advertisement