scorecardresearch
 

सभी को सचिन के महाशतक का इंतजार

देश की धड़कनें बढ़ गई हैं, सांसें थम गई हैं. हर किसी की जुबां पर एक ही सवाल है- क्या आज क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास बनेगा. क्या आज सचिन इतिहास पुरुष बन जाएंगे. क्या आज सचिन एक बार फिर साबित करेंगे कि वो वाकई क्रिकेट के भगवान हैं.

Advertisement
X
सचिन तेदुलकर
सचिन तेदुलकर

देश की धड़कनें बढ़ गई हैं, सांसें थम गई हैं. हर किसी की जुबां पर एक ही सवाल है- क्या आज क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास बनेगा. क्या आज सचिन इतिहास पुरुष बन जाएंगे. क्या आज सचिन एक बार फिर साबित करेंगे कि वो वाकई क्रिकेट के भगवान हैं.

Advertisement

दिल थामकर बैठिए. बस चंद घंटों बाद पूरा होने वाला है आपका इंतजार. बस चंद घंटों बाद पूरी होने वाली हैं आपकी उम्मीदें. बस चंद घंटे बाद पूरा होने वाला है क्रिकेट के दीवानों का सबसे बड़ा सपना. कोटला टेस्ट में सचिन अपने शतक से सिर्फ 67 रन दूर हैं और उनके दीवानों को पता है कि इतना रन बनाना कोई मुश्किल काम नहीं.

यानी आज इतिहास रचने वाले हैं सचिन? आज इतिहासपुरुष बनने वाले हैं सचिन? सचिन ने अब तक इतने रिकॉर्ड बनाए हैं कि उनका हिसाब रखना भी मुश्किल है. लेकिन उन रिकॉर्ड्स की सीढ़ियों पर चढ़कर आज वो उस मुकाम पर खड़े हो गए हैं जहां पहुंचने के लिए दूसरों को कड़ी मशक्कत करनी होगी.

पूरे देश की नजर कोटला पर टिकी है. पूरे देश की नजर सचिन के बल्ले पर टिकी है. हर कोई दुआ मांग रहा है सौवां शतक बनाओ सचिन. बस इंतजार कीजिए. ऐतिहासिक साबित होने वाला है आज का दिन. सचिन के लिए भी और भारतीय क्रिकेट के लिए भी. सचिन आज एक बार फिर साबित करने वाले हैं कि वो वाकई क्रिकेट के भगवान हैं. बस आप दुआ कीजिए.

Advertisement
Advertisement