रोहित शर्मा के अर्धशतक और सुरेश रैना की तूफानी पारी के बाद गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को मोसेस माबहिदा स्टेडियम पर हुए एकमात्र ट्वेंटी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 21 रन से हरा दिया.
भारत ने रोहित और रैना की उम्दा पारियों की मदद से छह विकेट पर 168 रन बनाये जिसके जवाब में मेजबान टीम मोर्ने वान विक (67) के तूफानी अर्धशतक के बावजूद नौ विकेट पर 147 रन ही बना सकी.
इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी में मुंबई इंडियन्स द्वारा 20 लाख डालर में खरीदे गये रोहित ने खेल के लघु प्रारूप में अपनी उपयोगिता साबित करते हुए 34 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाये.
रैना ने पारी की अंतिम गेंद पर पवेलियन लौटने से पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 41 रन बटोरे.
भारत की ओर से आशीष नेहरा और यूसुफ पठान ने 22-22 रन देकर दो-दो विकेट चटकाये. युवराज सिंह ने भी किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने कोटे के चार ओवरों में केवल 20 रन देकर एक विकेट हासिल किया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरे दक्षिण अफ्रीका को नेहरा ने दूसरे ओवर में ही झटका देते हुए हाशिम अमला (1) को बोल्ड कर दिया.
सलामी बल्लेबाज वान विक ने हालांकि मुनाफ पटेल को निशाना बनाया. उन्होंने इस तेज गेंदबाज के तीसरे ओवर में एक छक्का और दो चौके जड़ने के अलावा अगले ओवर में एक छक्का और चौका भी मारा. उन्होंने नेहरा की गेंद को भी डीप मिडविकेट के उपर से छह रन के लिए भेजा. {mospagebreak}
मुनाफ ने हालांकि इस बीच कोलिन इनग्राम (2) को प्रवीण कुमार के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका को दूसरा झटका दिया.
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इसके बाद गेंद आर अश्विन को थमाई जिनका स्वागत वान विक ने चौके के साथ करने के बाद उनकी गेंद को डीप मिडविकेट के उपर से छह रन के लिए पहुंचाया.
एबी डिविलियर्स ने युवराज पर लगातार दो चौके जड़कर विश्वसनीय शुरूआत की. वान विक ने इसके बाद अश्विन की गेंद पर छह रन के साथ सिर्फ 24 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे तेज अर्धशतक है. उन्होंने सिर्फ नौ ओवर में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 87 रन तक पहुंचाया जिससे मेजबान टीम की जीत आसान लग रही थी.
भारत ने इसके बाद जोरदार वापसी की. डिविलियर्स (14) रन आउट होकर पवेलियन लौटे जबकि युवराज ने जेपी डुमिनी (00) को पगबाधा आउट किया. प्रवीण ने वान विक को डीप स्क्वायर लेग बाउंड्री पर आशीष नेहरा के हाथों कैच कराकर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 93 रन कर दिया. मेजबान टीम ने सिर्फ छह रन के भीतर तीन विकेट गंवाये. वान विक ने 39 गेंद में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 67 रन बनाये.
दक्षिण अफ्रीका को अंतिम नौ ओवर में जीत के लिए 71 रन की दरकार थी लेकिन पठान ने डेविड मिलर (10) और रोबिन पीटरसन :02: को आउट करके मेजबान टीम को दोहरा झटका दिया. कप्तान जोहान बोथा (25) और वेन पार्नेल :14: ने टीम को जिताने की भरसक कोशिश की लेकिन उनके प्रयास नाकाफी थे.
इससे पहले टास जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे भारत की शुरूआत खराब रही और पार्नेल ने तीसरे ओवर में ही मुरली विजय (14) को पवेलियन भेजा दिया. {mospagebreak}
सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने रोहित के साथ पारी को आगे बढ़ाया. दोनों ने सिर्फ 5.1 ओवर में टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया.
कोहली जब अच्छी लय में दिख रहे थे तब वह बोथा की सीधी गेंद को चूक गये जिसने उनका आफ स्टंप उखाड़ दिया. उन्होंने 19 गेंद का सामना करते हुए पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाये. उन्होंने रोहित के साथ 49 रन की साझेदारी की.
बोथा के अगले ओवर में रोहित भी भाग्यशाली रहे जब विकेटकीपर एबी डिविलियर्स ने कैच और स्टंपिंग दोनों का मौका गंवा दिया. रोहित ने इसके बाद 12वें ओवर में बोथा पर लगातार दो चौकों और छक्का जड़ते हुए भारत का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.
रोहित ने अगले ओवर में डुमिनी पर चौका जड़कर 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. वह हालांकि इसी ओवर में एनटिनी को कैच देकर पवेलियन लौट गये. अगले ओवर में युवराज सिंह (12) भी यूसुफ पठान के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गये.
युवराज के आउट होने पर क्रीज पर उतरे रैना ने एनटिनी पर चौके के साथ शुरूआत की जबकि जुआन थेरोन की गेंद पर लगातार चौका और छक्का भी मारा. पठान हालांकि थेरोन की गेंद पर बोल्ड हो गये जिससे भारत को 136 रन के स्कोर पर पांचवां झटका लगा. {mospagebreak}
रैना ने अंतिम ओवरों में रन गति बढ़ाने की कोशिश करते हुए एनटिनी और थेरोन पर छक्का जड़ा लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया अंतिम चार ओवरों में 32 रन ही जोड़ सकी. रैना थेरोन की पारी की अंतिम गंेद पर डेविड मिलर को कैच देकर पवेलियन लौटे. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 10 रन बनाकर नाबाद रहे.
दक्षिण अफ्रीका की ओर से थेरोन ने 39 रन देकर दो विकेट चटकाये.
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:
मुरली विजय, विराट कोहली, युवराज सिंह, यूसूफ पठान, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी, आर अश्विन, प्रवीण कुमार, आशीष नेहरा, मुनफ पटेल.
दक्षिण अफ्रीका:
एमएन वाइक, हाशिम अमला, एवी डिविलियर्स, जेपी डुमिनी, सीए इंग्राम, डी मिलर, रॉबिन पीटरसन, जॉन बोथा, वेन परनेल, रस्टी थेरोन, मखाया एंटिनी.