ये सीरीज़ भारत और इंग्लैंड के बीच होनी है लेकिन जिस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो हैं सचिन तेंदुलकर. इंग्लैंड के मौजूदा खिलाड़ियों से लेकर पूर्व खिलाड़ियों तक की जुबान पर उन्हीं का नाम है. क्योंकि इन सबको पता है कि सचिन की रनों की भूख को झेलना इनके लिए भारी पड़ सकता है.
अभी सीरीज का आगाज हुआ नहीं कि इंग्लैंड को खतरे का एहसास होने लगा है. और ये खतरा किसी और से नहीं बल्कि उस बल्लेबाज से है जो हर गेंदबाज की नींद हराम करता है.
जी हां, सचिन के बल्ले की गूंज इंग्लैंड की वर्तमान टीम को ही नहीं बल्कि उन पूर्व कप्तानों को सुनाई दे रही है जो क्रिकेट के मैदान पर कभी ना कभी सचिन के बल्लेबाजी के आगे बेबस हुए हैं.
ऐसे में सीरीज से पहले उन्होंने अपनी टीम को सचिन के खतरे से सावधान कर दिया है. माइकल वॉन के मुताबिक सचिन 2007 दौरे से इस बार बिल्कुल अलग दिख रहे हैं. पिछले 2 सालों में वो पहले से भी ज्यादा आक्रामक हो गए हैं. वैसे तो हर बल्लेबाज में कुछ ना कुछ कमजोरी होती है पर सचिन की बल्लेबाजी बिल्कुल बेदाग है.
वहीं नासिर हुसैन तो एक कदम और आगे बढकर सचिन को रनमशीन तक बना डाला. हाल के दिनों में सचिन ने नए तेवर अपना लिए हैं जो गेंदबाजों के लिए बेहद खतरनाक है. तकनीकी और मानसिक तौर पर वो ज्यादा नहीं बदले पर सचिन का गेम प्लान बदल गया है. असल में सचिन रनमशीन बन गए हैं.
किसी जमाने में सचिन की बल्लेबाजी के मारे ये पूर्व कप्तान यूं ही सचिन को खतरा नहीं बता रहे बल्कि आंकड़ें भी यही इशारा कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सचिन ने जहां 61.42 की औसत से कुल 2150 रन जोड़े हैं तो इंग्लैंड में इंग्लैंड के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी औसत कहीं ज्यादा है.
यानी इंग्लैंड का कंडिशन्स मास्टर ब्लास्टर को खूब भाता है. साथ ही करियर के टॉप फॉर्म में चल रहे सचिन भी इस दौरे का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ऐसे में रिकॉर्ड बुक में नए चैप्टर तो जुडेंगे ही साथ ही सचिन का डर इंग्लैंड के हौसले को पानी पानी जरूर करेगा.