भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव पुत्र मोह में फंसकर पिछड़ों के साथ विश्वासघात कर रहे हैं.
गडकरी ने शनिवार को आगरा में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'मुलायम का अंतिम लक्ष्य किसी तरह से अपने बेटे अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाना है. इसलिए वह पुत्र मोह में फंसकर मुसलमानों को 18 फीसदी आरक्षण देने की वकालत कर रहे हैं.'
गडकरी ने कहा कि मुलायम पुत्र मोह में फंसकर पिछड़ों, अतिपिछड़ों और खासकर यादव समाज के साथ विश्वासघात कर रहे हैं. वह मुसलमानों का वोट हासिल करने के लिए यह सब कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछड़ों की राजनीति कर मुलायम आज यहां तक पहुंचे हैं लेकिन अब वह अपने पुत्र को मुख्यमंत्री बनाने के लिए सबकुछ भुलाकर उनके साथ विश्वासघात कर रहे हैं.
कांग्रेस को साम्प्रदायिक पार्टी करार देते हुए गडकरी ने कहा, 'कांग्रेस अपने आप को धर्मनिरपेक्ष पार्टी कहती है लेकिन वह पूरी तरह से साम्प्रदायिक पार्टी है. सलमान खुर्शीद ने कहा था कि बटला हाउस मुठभेड़ के बाद आतंकवादियों की लाश देखकर सोनिया रोई थीं. इस मुठभेड़ में शहीद हुए इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा के परिजनों के आंसू पोंछने के बजाय कांग्रेस के नेता लगातार आजमगढ़ की तीर्थयात्रा करने में लगे हुए हैं.'
बेनी प्रसाद के बयान के मसले पर गडकरी ने कहा कि कांग्रेसी नेताओं द्वारा लगातार चुनाव आयोग को चुनौती दी जा रही है जो काफी खतरनाक है.