scorecardresearch
 

आईपीएल नीलामी में गंभीर रहे ‘हिट’, पीटरसन हुए ‘फ्लाप’

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले तीन टूर्नामेंटों के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे इंग्लैंड के केविन पीटरसन आईपीएल चार की नीलामी में फ्लाप शो साबित हुए जबकि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 24 लाख डालर (लगभग 11 करोड़ चार लाख रुपये) की कीमत के साथ सभी को पीछे छोड़ नया रिकार्ड बनाया.

Advertisement
X

इंडियन प्रीमियर लीग के पहले तीन टूर्नामेंटों के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे इंग्लैंड के केविन पीटरसन आईपीएल चार की नीलामी में फ्लाप शो साबित हुए जबकि टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने 24 लाख डालर (लगभग 11 करोड़ चार लाख रुपये) की कीमत के साथ सभी को पीछे छोड़ नया रिकार्ड बनाया.

Advertisement

बैंगलोर में आठ और नौ जनवरी को हुई खिलाड़ियों की नीलामी में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा और अधिकतर ने पिछले सत्र के मुकाबले अधिक कमाई की जबकि विदेशी खिलाड़ियों को इस बार निराशा का सामना करना पड़ा और कई तो अपनी पिछली कीमत की आधी रकम भी हासिल नहीं कर पाये.

पिछली बार गंभीर को दिल्ली डेयरडेविल्स ने सिर्फ सात लाख 25 हजार डालर में खरीदा था लेकिन इस बार टीम इंडिया के इस सलामी बल्लेबाज के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24 लाख डालर की बोली लगाई. यह उनकी पहले तीनों टूर्नामेंटों से हुई कुल कमाई से भी अधिक है. {mospagebreak}

भारत के जिन खिलाड़ियों को पिछली बार के मुकाबले काफी अधिक मुनाफा हुआ उनकी फेहरिस्त काफी लंबी है और इसमें यूसुफ पठान, रोबिन उथप्पा, रोहित शर्मा और इरफान पठान सरीखे खिलाड़ी शामिल हैं. यूसुफ के लिए भी केकेआर ने 21 लाख डालर की बोली लगाई जबकि उनकी पिछली टीम राजस्थान रायल्स ने आईपीएल के पहले टूर्नामेंट से पूर्व हुई नीलामी में उन्हें केवल 4,75,000 डालर में खरीदा था यानी वह लगभग साढ़े चार गुना अधिक में अनुबंध पाने में सफल रहे.

Advertisement

मौजूदा सत्र में क्रिकेट से दूर रहे आलराउंडर इरफान पठान के लिए दिल्ली डेयर डेविल्स ने 19 लाख डालर खर्च किये जो 925000 डालर के उनके पिछले आईपीएल अनुबंध से दोगुने से भी अधिक है. इतना ही नहीं युवा भारतीय क्रिकेटरों पर भी पैसों की जमकर बरसात हुई.

पिछले तीन सत्र में अधिकतम 50 लाख रुपये का अनुबंध हासिल करने के हकदार सौरभ तिवारी और रविंद्र जडेजा को क्रमश: रायल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 16 लाख डालर (लगभग सात करोड़ 36 लाख रुपये) और टीम कोच्चि ने नौ लाख 50 हजार डालर (चार करोड़ 37 लाख रुपये) में खरीदा. दूसरी तरफ विदेशी खिलाड़ियों को इस बार नीलामी में काफी निराशा हुई. {mospagebreak}

एंड्रयू फ्लिंटाफ के साथ पहले तीन टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे पीटरसन इस बार छह लाख 50 हजार डालर ही जुटा पाये जो उनके 15 लाख 50 हजार डालर के पिछले अनुबंध का आधा भी नहीं है. पीटरसन को इस बार डेक्कन चार्जर्स ने खरीदा जबकि पिछली बार वह आरसीबी का हिस्सा थे. पीटरसन के अलावा जिस विदेशी खिलाड़ी को सबसे अधिक नुकसान हुआ वह आस्ट्रेलिया के एंड्रयू साइमंड्स और दक्षिण अफ्रीका के जेपी डुमिनी रहे.

पिछली बार 13 लाख 50 हजार डालर में बिके साइमंड्स के लिए इस बार मुंबई इंडियन्स ने सर्वाधिक आठ लाख 50 हजार डालर की बोली लगाई जबकि डुमिनी तो तीन लाख डालर ही हासिल कर पाये. डुमिनी को पिछली बार मुंबई इंडियन्स ने नौ लाख 50 हजार में खरीदा था जो उनकी मौजूदा कीमत से तीन गुना से भी अधिक था.

Advertisement

पिछली बार नौ लाख डालर में बिके आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली के लिए तो इस बार सिर्फ केकेआर ने बोली लगाई और वह चार लाख डालर की अपनी रिजर्व कीमत पर बिके. इतना ही नहीं पिछली बार मुंबई इंडियन्स से नौ लाख डालर का अनुबंध पाने वाले श्रीलंका के सनथ जयसूर्या, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल (केकेआर, आठ लाख डालर), दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स (डेक्कन चार्जर्स, पांच लाख 75000 डालर) और मार्क बाउचर (आरसीबी, चार लाख 50000 डालर) को तो इस बार कोई खरीदार ही नहीं मिला. {mospagebreak}

लेकिन ऐसा नहीं है कि सभी विदेशी खिलाड़ियों को नुकसान उठाना पड़ा. श्रीलंका के महेला जयवर्धने अपनी पिछली कीमत से लगभग तीन गुना हासिल करने में सफल रहे जबकि डेल स्टेन को लगभग चार गुना पैसा मिला. जयवर्धने को पिछली बार किंग्स इलेवन ने चार लाख 75 हजार डालर में खरीदा जबकि वह इस बार टीम कोच्चि से 15 लाख डालर में जुड़े.

इसी तरह आरसीबी के साथ पिछला अनुबंध 325000 डालर में करने वाले स्टेन के लिए इस बार डेक्कन चार्जर्स ने 12 लाख डालर खर्च किये. श्रीलंका के स्टार स्पिनर मुथया मुरलीधरन के लिए भी कोच्चि ने 11 लाख डालर खर्च किये जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ उनका पिछला अनुबंध छह लाख डालर का था. इसी तरह पिछली बार आरसीबी से पांच लाख डालर का अनुबंध पाने वाले कैमरून वाइट को डेक्कन से 11 लाख डालर का अनुबंध मिला. इतना ही नहीं आस्ट्रेलिया के अनजान से आलराउंडर डैन क्रिस्टियन को डेक्कन ने नौ लाख डालर में खरीदा.

Advertisement
Advertisement