scorecardresearch
 

कोलकाता ने राजस्‍थान को 9 विकेट से हराया

जैक्स कालिस (80) और गौतम गंभीर (75) के बीच हुई नाबाद शतकीय साझेदारी की बदौलत कोलकाता ने राजस्‍थान को 9 विकेट से हरा दिया है.

Advertisement
X
जैक्स कालिस
जैक्स कालिस

Advertisement

कप्तान गौतम गंभीर के ताबड़तोड़ अर्धशतक और अनुभवी जैक कैलिस के साथ उनकी शतकीय साझेदारी के दम पर कोलकाता ने यहां राजस्थान को नौ विकेट से रौंदकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

गंभीर ने 44 गेंद में एक छक्के और 11 चौकों की मदद से नाबाद 75 रन बनाये जबकि कैलिस (नाबाद 80) ने लगातार तीसरा अर्धशतक जड़ा. उन्होंने 65 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के मारे. इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 17.1 ओवर में 152 रन की अटूट साझेदारी की जिसकी बदौलत कोलकाता की टीम ने 160 रन के लक्ष्य को नौ गेंद शेष रहते एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

गंभीर हालांकि 66 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब सिद्धार्थ त्रिवेदी की गेंद पर जोहान बोथा ने उनका कैच लपक लिया लेकिन अंपायर अलीम दार ने 30 गज के घेरे में चार की जगह सिर्फ तीन क्षेत्ररक्षक होने के कारण गेंद को नोबाल करार दिया.

Advertisement

कोलकाता की तीन मैचों में यह लगातार दूसरी जीत है जबकि राजस्‍थान को इतने ही मैचों में पहली बार हार का सामना करना पड़ा.

इससे पहले राहुल द्रविड़ की धैर्यपूर्ण पारी के बाद रोस टेलर के तूफान की मदद से राजस्थान ने यहां कोलकाता के खिलाफ चार विकेट पर 159 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

टेलर ने दो छक्कों और इतने ही चौकों की मदद से 25 गेंद में नाबाद 35 रन बनाये. शेन वाटसन ने उनका अच्छा साथ निभाया जिन्होंने 13 गेंद में दो छक्कों की मदद से 22 रन बनाये. इससे पहले राहुल द्रविड़ ने जिम्मेदारी से खेलते हुए 34 गेंद में चार चौकों की मदद से 35 रन की पारी खेली.

टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी रायल्स की शुरूआत धीमी रही. द्रविड़ और अमित पौनिकर (09) की सलामी जोड़ी टीम को तेज शुरूआत दिलाने में नाकाम रही, जिन्हें आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज बेट्र ली ने काफी परेशान किया.

कप्तान गौतम गंभीर का बांग्लादेश के बायें हाथ के स्पिनर साकिब अल हसन को जल्दी गेंदबाजी में लगाने का फैसला काम कर गया और उन्होंने पौनिकर को शार्ट थर्ड मैन में कैलिस के हाथों कैच कराकर कोलकाता को पहली सफलता दिलाई. इस समय टीम का स्कोर पांचवें ओवर में एक विकेट पर 26 रन था.

Advertisement

पौनिकर के आउट होने पर क्रीज पर उतरे युवा बल्लेबाज अशोक मनेरिया (27) के रूप में द्रविड़ को अच्छा जोड़ीदार मिला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए सात ओवर में 52 रन जोड़कर पारी को संवारा. यूसुफ पठान ने द्रविड़ के स्टंप उखाड़कर इस साझेदारी को तोड़ा.

मनेरिया भी इसी ओवर में पठान को उन्हीं की गेंद पर कैच देकर पवेलियन लौट गये. उन्होंने 21 गेंद की अपनी पारी में दो चौके और इकबाल अब्दुल्ला की गेंद पर छक्का जड़ा. वाटसन और रोस टेलर ने इसके बाद राजस्‍थान को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाने की नीव रखी. बांग्लादेश के खिलाफ कुछ दिन पहले नाबाद 185 रन की पारी के दौरान रिकार्ड 15 छक्के जड़ने वाले वाटसन ने साकिब की गेंद पर सीधा छक्का जड़कर अपने तेवर दिखाये.

टेलर ने भी लक्ष्मीपति बालाजी की गेंद पर दो छक्के जड़े. वाटसन ने अगले ओवर में साकिब पर एक और छक्का मारा लेकिन बायें हाथ के इस स्पिनर ने अगली ही गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया. राजस्‍थान ने अंतिम पांच ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 57 रन जोड़े.

टीमें:
राजस्थान: अभिषेक राउत, अमित गजानन पुनिकर, अशोक मीनारिया, रॉस टेलर, राहुल द्रविड़, अमित सिंह, शान टैट, जोहान बोथा, शेन वार्न (कप्तान), सिद्धार्थ त्रिवेदी और अजिंक्य रहाणे.
कोलकाता: जैक्स कालिस, मनविंदर बिसला, गौतम गंभीर, मनोज तिवारी, रियान टेन ड्सटेच, इयॉन मोर्गन, यूसुफ पठान, इकबाल अब्दुल्ला, शाकिब अल हसन, रजत भाटिया और लक्ष्मीपति बालाजी.

Advertisement
Advertisement