scorecardresearch
 

गंभीर ने अपने गेंदबाजों के लिए बांधे तारीफों के पुल

इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अंतर्गत बुधवार रात किंग्स इलेवन पंजाब टीम पर जीत से उत्साहित कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने साथी खिलाड़ियों की जमकर सराहना की है.

Advertisement
X
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अंतर्गत बुधवार रात किंग्स इलेवन पंजाब टीम पर जीत से उत्साहित कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने साथी खिलाड़ियों की जमकर सराहना की है.

Advertisement

गंभीर ने कहा कि जिस प्रकार उनकी टीम ने विपक्षी टीम को 124 रन के कुल योग पर रोक दिया वह काबिलेतारीफ है. पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए इस लीग मुकाबले में नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन को आठ विकेट से हरा दिया.

जीत के बाद गंभीर ने कहा, 'मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि यदि हम अपनी पूरी क्षमता के साथ खेले तो हमें कोई अन्य टीम मात नहीं दे सकती. जिस प्रकार हमने सपात विकेट पर किंग्स इलेवन को 124 रन के कुल योग पर रोक दिया वह काबिलेतारीफ है.'

उल्लेखनीय है कि गंभीर ने इस मुकाबले में नाबाद 66 रन बनाए थे. इस शानदार पारी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. अपने 'मैन ऑफ द मैच' के बारे में गम्भीर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार रजत भाटिया को दिया जाना चाहिए था.'

Advertisement

भाटिया ने अपने चार ओवर के कोटे में 23 रन खर्च कर एक विकेट झटका था.

Advertisement
Advertisement