इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अंतर्गत बुधवार रात किंग्स इलेवन पंजाब टीम पर जीत से उत्साहित कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने साथी खिलाड़ियों की जमकर सराहना की है.
गंभीर ने कहा कि जिस प्रकार उनकी टीम ने विपक्षी टीम को 124 रन के कुल योग पर रोक दिया वह काबिलेतारीफ है. पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए इस लीग मुकाबले में नाइटराइडर्स ने किंग्स इलेवन को आठ विकेट से हरा दिया.
जीत के बाद गंभीर ने कहा, 'मैं हमेशा से कहता रहा हूं कि यदि हम अपनी पूरी क्षमता के साथ खेले तो हमें कोई अन्य टीम मात नहीं दे सकती. जिस प्रकार हमने सपात विकेट पर किंग्स इलेवन को 124 रन के कुल योग पर रोक दिया वह काबिलेतारीफ है.'
उल्लेखनीय है कि गंभीर ने इस मुकाबले में नाबाद 66 रन बनाए थे. इस शानदार पारी के लिए उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. अपने 'मैन ऑफ द मैच' के बारे में गम्भीर ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार रजत भाटिया को दिया जाना चाहिए था.'
भाटिया ने अपने चार ओवर के कोटे में 23 रन खर्च कर एक विकेट झटका था.