भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने खराब दिनों में समर्थन के लिये साथी खिलाड़ी गौतम गंभीर का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने उन्हें राष्ट्रीय टीम में दमदार वापसी के लिये प्रेरित किया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्तमान श्रृंखला में अभी तक सर्वाधिक 18 विकेट लेने वाले इशांत ने कहा कि उनके बुरे दौर में गंभीर ने हमेशा उनका साथ दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं गौतम (गंभीर) भैया का आभार व्यक्त करना चाहूंगा. उनका मुझ पर बहुत विश्वास है. जब भी मैं हताश होता हूं तो उनसे बात करता हूं.
उन्होंने मुझसे कहा कि मैं वापसी करूंगा और वास्तव में अच्छा खेल रहा हूं. उन जैसे सीनियर खिलाड़ी ने मेरा साथ दिया और कहा कि मुझे उम्मीद नहीं छोड़नी चाहिए.’
इशांत ने कहा, ‘जब आप अच्छी गेंदबाजी करते हो तो सभी आपकी प्रशंसा करते हैं. अहम यह है कि जब आप अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हो तो तब लोग क्या कहते हैं. मैं वास्तव में गौतम भैया का बहुत आभारी हूं.’
इशांत ने कहा, ‘मैंने जहीर खान के एक्शन की नकल करने की कोशिश की. इसमें संदेह नहीं कि वह बेहतरीन गेंदबाज है लेकिन मुझे लगता कि मुझे उनके एक्शन की नकल नहीं करनी चाहिए थी. जहीर ने मुझसे कहा कि मैं खेल की तकनीकी पक्ष पर बहुत अधिक ध्यान देता हूं और ऐसा नहीं होना चाहिए.’
उन्होंने कहा, ‘हमारी शैली पूरी तरह से भिन्न है. जब दक्षिण अफ्रीका ने भारत दौरा किया तो मैंने उनकी नकल करनी शुरू कर दी. मैं स्विंग गेंदबाज बनना चाहता था. मैं उछाल और तेजी से टप्पा खिलाने की अपनी नैसर्गिक ताकत को भूल गया. जब मैं अपनी नैसर्गिक शैली में गेंदबाजी करता हूं तो गेंद खुद ब खुद स्विंग हो जाती है. यह मेरा मजबूत पक्ष था और मुझे इसी पर कायम रहना चाहिए. यह मेरी सबसे बड़ी भूल थी.’
इशांत ने कहा, ‘मैं फुल लेंग्थ से स्विंग करना चाहता था और और उनके एक्शन की नकल करनी शुरू कर दी. मुझे लगा कि मैं उनके गेंद छोड़ने के एक्शन की नकल कर सकता हूं. इससे मेरा रनअप, एक्शन सब कुछ प्रभावित हुआ. लेकिन अब मैं अपने बेसिक्स और मजबूत पक्षों पर ध्यान दे रहा हूं.’