पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने आईसीसी के टेस्ट और वनडे में डीआरएस को अनिवार्य करने के फैसले का स्वागत किया और साथ ही भारत के इस टेक्नालाजी को अपनाने से इंकार को भी सही ठहराया.
गांगुली ने कहा कि अब डीआरएस में काफी सुधार हो गया है और धीरे धीरे क्रिकेटर इस टेक्नालाजी की अनुरूप ढल जायेंगे जिससे फैसलों में सुधार होगा.
उन्होंने कहा, ‘भारत के इंकार करने के अपने कारण थे. हम कैमरा कोण के इस्तेमाल से पूरी तरह संतुष्ट नहीं थे. हमें नहीं लगता था कि वे सही थे. उम्मीद है कि अब इसमें काफी सुधार होगा.’