कोलकाता नाइटराइर्ड्स और पुणे वॉरियर्स टीमों के बीच शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबला खेला जाना है. इस मैच के टिकट बेचे जा चुके हैं और जो लोग टिकट नहीं हासिल कर सके हैं, उनके लिए शहर को प्रमुख स्थानों पर विशालकाय स्क्रीन लगाए गए हैं.
यह मैच कोलकातावासियों के लिए काफी अहम है क्योंकि इसमें एक तरफ तो उनकी स्थानीय टीम खेल रही होगी और दूसरी ओर पुणे टीम की कमान कोलकाता के सबसे काबिल क्रिकेट खिलाड़ी सौरव गांगुली के हाथ में है.
ऐसे में कोलकातावाली नाइटराइर्ड्स के साथ-साथ गांगुली का भी समर्थन करते नजर आएंगे.
गांगुली का जलवा कोई देखने से चूक न जाए, इसके लिए बंगाल क्रिकेट संघ ने प्रमुख स्थानों और यहां तक की सीमावर्ती जिलों में विशालकाय स्क्रीन लगाए हैं, जिस पर लोग इस मैच का लुत्फ ले सकेंगे.
बंगाल क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव विश्वरूप डे ने बताया कि ईडन गार्ड्न्स के आसपास छह स्क्रीन लगाए गए हैं. इसके अलावा गरियाघाट, सियालदह, कॉलेज स्ट्रीट, सॉल्ट लेक और यहां तक ही सीमावर्ती हावड़ा जिले में भी स्क्रीन लगाए गए हैं.