scorecardresearch
 

वाका पर चार गेंदबाज सही फैसला नहीं: गिलक्रिस्ट

आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि तेज गेंदबाजों की मददगार पिच होने के बावजूद वह वाका पर चार तेज गेंदबाजों को उतारने के पक्षधर नहीं है.

Advertisement
X
एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट

आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने कहा है कि तेज गेंदबाजों की मददगार पिच होने के बावजूद वह वाका पर चार तेज गेंदबाजों को उतारने के पक्षधर नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वह एक स्पिनर को जरूर उतारते हालांकि उनके दौर में आस्ट्रेलिया के पास शेन वार्न जैसा महान स्पिनर था.

Advertisement

आस्ट्रेलिया और भारत का सामना तीसरे टेस्ट में शुक्रवार से यहां होगा. इस बात को लेकर बहस गर्म है कि आस्ट्रेलिया को हरी भरी पिच पर चार तेज गेंदबाजों को उतारना चाहिये या एक स्पिनर को भी.

गिलक्रिस्ट ने कहा, ‘उस समय संतुलन बनाना आसान था क्योंकि उस समय आस्ट्रेलिया के पास शेन वार्न जैसा स्पिनर था.’ उन्होंने कहा, ‘वह हर स्थिति में अच्छा प्रदर्शन करता था. इसीलिये मेरे लिये मौजूदा परिस्थिति में अपनी राय दे पाना मुश्किल है. शेन वाटसन के बिना इस टीम में संतुलन बना पाना मुश्किल है. तेज गेंदबाजों का काम बढ़ जायेगा लिहाजा एक स्पिनर जरूरी है.’ पूर्व बल्लेबाज टाम मूडी ने हालांकि कहा कि वाका पर तेज गेंदबाजों की ही तूती बोलेगी.

उन्होंने कहा, ‘चार तेज गेंदबाज अच्छा विकल्प है. आस्ट्रेलिया के मामले में यह और मददगार है क्योंकि बेन हिलफेनहास का रनअप छोटा है और वह ओवर जल्दी समाप्त कर सकते हैं.’

Advertisement

मूडी ने कहा, ‘पिछले कुछ टेस्ट से हम उसका टाइमिंग देख रहे हैं और वह ढाई से तीन मिनट में ओवर पूरा कर लेता है. वाका पर कामयाबी की कुंजी सही गेंदबाजी संयोजन रहा है.’

उन्होंने कहा, ‘मैंने सुना है कि यह विकेट हमेशा की तरह तेज होगा. पिछले कुछ साल में इस पर रफ्तार और उछाल बढी है जिससे हमारे तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी.’ मूडी का मानना है कि वाका पर बल्लेबाजों को सकारात्मक सोच के साथ उतरना चाहिये क्योंकि गेंदबाजों के लिये गलती की गुंजाइश बेहद कम होगी.

उन्होंने कहा, ‘तेज, उछालभरे विकेट बल्लेबाजी के लिये भी अच्छे होते हैं क्योंकि इससे शाट खेलने में भी मदद मिलती है. आप या तो इसे बल्लेबाजों के लिये नकारात्मक और एवरेस्ट चढने जैसा मुश्किल मानें या सकारात्मक सोच के साथ उतरें.’

Advertisement
Advertisement