scorecardresearch
 

सचिन को भारत रत्न मिलना चाहिएः अन्ना हजारे

लता मंगेशकर, अमिताभ बच्‍चन के बाद अब प्रसिद्ध समाजसेवी अन्‍ना हजारे ने सचिन तेंदुलकर को भारत रत्‍न दिए जाने की मांग की है. अन्‍ना अपने गांव रालेगणसिद्धि में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मौके पर यह बात कही.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

लता मंगेशकर, अमिताभ बच्‍चन के बाद अब प्रसिद्ध समाजसेवी अन्‍ना हजारे ने सचिन तेंदुलकर को भारत रत्‍न दिए जाने की मांग की है. अन्‍ना अपने गांव रालेगणसिद्धि में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मौके पर यह बात कही.

Advertisement

अन्‍ना से जब पूछा गया कि सचिन तेंदुलकर को भारत रत्‍न मिलना चाहिए तो उनका कहना था कि मिलना चाहिए. सचिन ने देश का नाम दुनिया में रोशन किया है. लाखों युवकों के प्रेरणा स्‍त्रोत हैं सचिन, फिर क्‍यों नही दिया जा सकता उनको भारत रत्‍न. ऐसे लोगों को भारत रत्‍न मिलना चाहिए.

इससे पहले स्‍वर कोकिला लता मंगेशकर ने और अभिनय सम्राट अमिताभ बच्‍चन ने भी सचिन के लिए भारत रत्‍न दिए जाने का समर्थन किया था.

Advertisement
Advertisement