वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट की भारतीय टीम से अनदेखी के बाद हरभजन सिंह को पंजाब की रणजी टीम का कप्तान घोषित किया गया. टीम को तीन नवंबर से मोहाली में शुरू हो रहे अपने पहले मुकाबले में उत्तर प्रदेश का सामना करना है.
हरभजन को छह नवंबर से दिल्ली में शुरू होने वाले पहले क्रिकेट टेस्ट की टीम में जगह नहीं मिली है. पंजाब क्रिकेट संघ के सचिव एमपी पांडोव ने कहा कि यह आफ स्पिनर जब भी अंतरराष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं होगा तब रणजी टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहेगा.
पंजाब क्रिकेट संघ की विज्ञप्ति के मुताबिक पंजाब के क्रिकेट मैनेजर विक्रम राठौड़ ने कल अभ्यास के दौरान तेज गेंदबाज लव एब्लिश के घुटने में लगी चोट की जानकारी दी जिसके कारण उन्हें दो हफ्ते तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है.
चयन समिति ने एब्लिश के विकल्प के तौर पर युवा तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को टीम में शामिल किया जो भारत की अंडर 19 टीम का हिस्सा थे.
टीम इस प्रकार है: हरभजन (कप्तान), सारूल कंवर, रवि इंदर सिंह, करण गोयल, मनदीप सिंह, मयंक सिदाना, बिपुल शर्मा, गितांश खेड़ा, मनप्रीत सिंह गोनी, संदीप शर्मा, नवदीप सिंह, बारिंदर सिंह, अमितोज सिंह, विश्वास भल्ला और राजविंदर सिंह गोलू.