इंग्लैंड के खिलाफ 14 अक्टूबर से शुरू हो रहे वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है.
भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर देखें विशेष कवरेज
घोषित भारतीय टीम में 'टर्बनेटर' के नाम से मशहूर अनुभवी स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह को जगह नहीं मिली है. वहीं गौतम गंभीर और आशीष नेहरा की टीम में वापसी हुई है.
चोटिल होने की वजह से सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, रोहित शर्मा और वीरेंद्र सहवाग के नाम पर चर्चा नहीं की गई. पहले 2 मैचों के लिए टीम की कमान महेंद्र सिंह धोनी ही संभालेंगे. गौरतलब है कि कि धोनी ने बीसीसीआई से सीरीज के दौरान आराम करने की इच्छा जताई थी.
मास्टर ब्लास्टर पर देखें विशेष कवरेज
के श्रीकांत की अध्यक्षता वाले चयनकर्ता समिति ने दौरे के लिए टीम का चयन किया. सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में चयनकर्ताओं ने युवाओं पर अपना विश्वास दिखाया है. जिनमें राहुल शर्मा और एस अरविंद दो ऐसे नए चेहरे हैं जिन्हें पहली बार टीम इंडिया के लिए चुना गया है.
वहीं इंग्लैंड दौरे पर गए झारखंड के तेज गेंदबाज वरुण एऱॉन, आर विनय कुमार और मनोज तिवारी टीम में अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे हैं.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
चयनकर्ताओं ने नई सलामी जोड़ी आजिंक्य रहाणे और पार्थिव पर भी भरोसा दिखाया है. तेज गेंदबाजी की कमान प्रवीण कुमार के पास होगी. वहीं स्पिन डिपार्टमेंट की जिम्मेदारी आर अश्विन संभालेंगे.
टीम इस प्रकार है-
महेंद्र सिंह धोनी, गौतम गंभीर, पार्थिव पटेल, आजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, सुरेश रैना, रवींद्र जडेजा, आर आश्विन, वरुण एरॉन, उमेश यादव, आर विनय कुमार, एस अरविंद, राहुल शर्मा, मनोज तिवारी और प्रवीण कुमार.