भारत के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने विजय माल्या की कंपनी यूबी स्प्रिट्स को एक टेलीविजन विज्ञापन को लेकर कानूनी नोटिस भेजा है. इस विज्ञापन में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को उनका 'मजाक’ उड़ाते हुए दिखाया गया है.
यह कानूनी नोटिस हरभजन की मां अवतार कौर ने अपने वकीलों दीवानी एडवोकेट एंड कन्सलटेंट के जरिये भेजा है. हरभजन के वकीलों ने कानूनी नोटिस में दावा किया है कि यह इस ऑफ स्पिनर, उनके परिवार और सिख समुदाय का व्यावसायिक मजाक है.
इनमें से एक वकील एडवोकेट श्याम दीवानी ने कहा कि क्रिकेटर ही नहीं उनका परिवार भी इससे परेशान है. इस विज्ञापन के लिये नोटिस भेजते हुए हरभजन की मां अवतार कौर ने कहा कि इस तरह के विज्ञापन से भारतीय टीम में मतभेद पैदा होते हैं तथा इन्हें राष्ट्रविरोधी करार दिया जा सकता है.
नोटिस में कंपनी से हरभजन के परिवार से ‘बड़े समाचार पत्रों के साथ टेलीविजन चैनलों में’ सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने और नोटिस मिलने के तीन दिन के अंदर विज्ञापन हटाने की मांग की गयी है. नोटिस पर वकील श्याम दीवानी के हस्ताक्षर हैं.
इसमें कहा गया है,‘मेरा मुवक्किल आपको तुरंत नोटिस भेजकर अपनी गलती स्वीकार करके उसमें सुधार करने का मौका दे रहा है. इसमें असफल रहने पर हमारे पास उचित कानूनी कार्रवाई करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा जिसमें मानहानि का दावा और इस तरह की दीवानी और आपराधिक कार्रवाई भी शामिल है.’
हरभजन और धोनी दो अलग-अलग ब्रांड का विज्ञापन करते हैं. भारतीय कप्तान मैकडोवेल नंबर वन प्लेटिनम के विज्ञापन में कथित तौर पर हरभजन का मजाक उड़ाते हैं. हरभजन रायल स्टैग का विज्ञापन करते हैं.
धोनी के विज्ञापन में हरभजन की तरह दिखने वाला व्यक्ति बाल बियरिंग फैक्ट्री में काम करता है और बड़ी बनाने के प्रयास में जब वह लोहे की गेंद को बहुत बड़ी बना देता है तो उसका पिता उस पर थप्पड़ रसीद करता है.