scorecardresearch
 

उत्तराखंड में अधिक मतदान भाजपा के हक में: खंडूरी

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के दौरान हुये 70 प्रतिशत मतदान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने हक में मान रही है और राज्य के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने विश्वास जताया है कि उनकी पार्टी को ही राज्य में बहुमत मिलेगा.

Advertisement
X
भुवन चंद्र खंडूरी
भुवन चंद्र खंडूरी

उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के दौरान हुये 70 प्रतिशत मतदान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने हक में मान रही है और राज्य के मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी ने विश्वास जताया है कि उनकी पार्टी को ही राज्य में बहुमत मिलेगा.

Advertisement

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘अधिक मतदान भाजपा के हक में हैं. पार्टी के प्रति विश्वास और जोश के वातावरण में राज्य के युवा और महिलाओं ने बढ़चढ़कर मतदान में भाग लिया.’ उन्होंने विश्वास जताया कि पार्टी को राज्य में बहुमत मिलेगा. खंडूरी ने हालांकि इस मौके पर सैनिक मतदाताओं द्वारा भेजे गये ‘डाक मत’ बड़ी संख्या में बैरंग वापस लौटने पर सवाल उठाया.

उन्होंने कहा कि सैनिकों के लगभग 50 प्रतिशत ‘डाक मत’ बिना बंटे ही वापस लौट गये. उन्होंने इसके लिये चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराते हुये कहा कि मामले की जांच कराई जानी चाहिये.

भाजपा में अंतर्कलह के आरोपों के बारे में खंडूरी ने किसी का नाम लिये बिना कहा कि उत्तराखंड हो या फिर कोई और प्रदेश केवल भाजपा ही नहीं सभी बड़े दलों में अनुशासनहीनता बढ़ने के कारण मीडिया में संवेदनशील मुद्दों पर सतही बयानबाजी का प्रचलन बढ़ा है.

Advertisement
Advertisement