scorecardresearch
 

योग और ध्यान के जरिये मानसिक तैयारी में जुटी भारतीय हॉकी टीम

आठ साल बाद ओलंपिक में लौटी भारतीय हॉकी टीम मानसिक रूप से खुद को तैयार करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती और इसके लिये ध्यान तथा योग का सहारा लिया जा रहा है.

Advertisement
X
भरत छेत्री
भरत छेत्री

आठ साल बाद ओलंपिक में लौटी भारतीय हॉकी टीम मानसिक रूप से खुद को तैयार करने में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती और इसके लिये ध्यान तथा योग का सहारा लिया जा रहा है.

Advertisement

भारतीय कप्तान भरत छेत्री ने बताया, ‘मानसिक तैयारी के लिये हम रोज 40 मिनट योग करते हैं. इसके अलावा ट्रेनर डेविड जान और कोच माइकल नोब्स के साथ रोज एक घंटा बातचीत करते हैं जिसमें वे दूसरी टीमों के साथ अपने अच्छे अनुभव बताते हैं.’

टीम के ऑस्ट्रेलियाई ट्रेनर जान ने ‘मेंटल विजुअलाइशेन’ के ध्यान सत्र शुरू किये हैं जिनके आधार पर टीम संयोजन और रणनीति तय हो रही है.

छेत्री ने कहा, ‘पिछले एक महीने से हम हर मैच से पहले 15 मिनट मेंटल विजुअलाइजेशन सत्र में भाग लेते हैं. डेविड सभी खिलाड़ियों को लिटाकर विरोधी टीमों के मुताबिक हालात बताते हैं और खिलाड़ी दिमाग में उन हालात के अनुरूप खेलने की तैयारी करते हैं. इससे टीम संयोजन भी तय होता है और हम रणनीति भी बनाते हैं.’

छेत्री को बखूबी इल्म है कि ओलंपिक में चुनौती आसान नहीं है लेकिन ‘कमजोरी को ताकत बनाकर खेलने का’ गुरूमंत्र इन दिनों उनका प्रेरणास्रोत बना हुआ है.

Advertisement

यह फलसफा उन्हें किसी और से नहीं बल्कि लंदन में ही 1948 में पीला तमगा जीतने वाले पूर्व हाकी धुरंधरों लेजले क्लाडियस और केशव दत्त से मिला है.

छेत्री ने कहा, ‘मुझे पता है कि ओलंपिक में चुनौती कठिन है. लेकिन यूरोप दौरे पर आने से पहले 1948 लंदन ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले लेजले क्लाडियस और केशव दत्त से मेरी मुलाकात हुई जिन्होंने लंदन में इतिहास फिर से रचने के लिये कहा. उन्होंने कहा कि अपनी कमजोरी को ताकत बनाकर खेलो और जब भी खराब दिन होता है तो यह बात हमें प्रेरित करती है.’

टीम की कमजोरियों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, ‘हमें अपनी पासिंग और बेहतर करनी होगी. यूरोप दौरे पर हमने कुछ मैचों में अच्छा खेला लेकिन पासिंग शानदार नहीं रही. हम इस पर मेहनत कर रहे हैं.’

वहीं एकजुटता को टीम की ताकत बताते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारी ताकत आपसी एकजुटता, फोकस और आक्रामक हॉकी है. हमारे पास बेहतरीन फॉरवर्ड लाइन हैं जो जरूर अच्छा प्रदर्शन करेगी.’

छेत्री ने कहा कि टीम में गजब का तालमेल है और यही लंदन में उनकी ताकत बनेगा.

उन्होंने कहा, ‘पिछले छह महीने से हम लगातार साथ खेल रहे हैं. टीम में बहुत अच्छा तालमेल है और एक खिलाड़ी को दिक्कत होने पर सभी मिलकर उसे सुलझाते हैं. बतौर कप्तान मैं खुशकिस्मत हूं कि ऐसी टीम मेरे साथ है.’

Advertisement

भारत को पहला मैच 30 जुलाई को हॉलैंड से खेलना है और कप्तान को यकीन है कि टीम जीत के साथ आगे बढ़ेगी.

उन्होंने कहा, ‘यह कठिन मैच है लेकिन हम इसके लिये तैयार है. हमें यकीन है कि जीत के साथ हम आगे बढेंगे. हमारे पेनल्टी कार्नर विशेषज्ञों संदीप सिंह और रघुनाथ ने ओलंपिक के लिये खास रणनीति बनाई है जिसका खुलासा उसी दिन होगा.’

Advertisement
Advertisement