scorecardresearch
 

मैने श्रीसंत को शांत रहने की सलाह दी हैः श्रीकांत

एस श्रीसंत को भले ही क्रिकेट विश्व कप की भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया हो, लेकिन चयन समिति के अध्यक्ष के श्रीकांत ने इस गेंदबाज को ‘बेहतरीन’ गेंदबाज करार दिया.

Advertisement
X

एस श्रीसंत को भले ही क्रिकेट विश्व कप की भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया हो, लेकिन चयन समिति के अध्यक्ष के श्रीकांत ने इस गेंदबाज को ‘बेहतरीन’ गेंदबाज करार दिया.

Advertisement

श्रीसंत को अच्छा आउट स्विंगर बताते हुए श्रीकांत ने कहा, ‘चयनकर्ता का काम ऐसा है जिसे कोई सम्मान नहीं देता है और न ही कोई प्रशंसा करता है.’ श्रीकांत ने ‘एशियानेट’ टेलीविजन पर ‘आन रिकार्ड’ शो के दौरान कहा, ‘मैंने उसे (श्रीसंत को) धैर्य रखने के लिये कहा है और कहा कि वह अच्छा गेंदबाज होगा.’

पूर्व कप्तान ने क्रिकेट को ‘भविष्य का खेल’ बताते हुए कहा कि समय और अनुभव के साथ साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने से स्तर में विकास होता है.

Advertisement
Advertisement