scorecardresearch
 

आईसीसी टीम ने ईडन गार्डन्स का निरीक्षण किया

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की 27 सदस्यीय टीम ने ईडन गार्डन्स में चल रहे निर्माण कार्य पर संतोष जताया. इस स्टेडियम को विश्व कप के चार ग्रुप मैचों की मेजबानी करनी है.

Advertisement
X

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की 27 सदस्यीय टीम ने ईडन गार्डन्स में चल रहे निर्माण कार्य पर संतोष जताया. इस स्टेडियम को विश्व कप के चार ग्रुप मैचों की मेजबानी करनी है.

Advertisement

इस टीम ने पूरे दिन चले निरीक्षण के दौरान कैब अधिकारियों, पिच क्यूरेटर, मैदानकर्मियों, सीनियर पुलिस अधिकारियों और हास्पिटैलिटी प्रभारी से बात की.

टीम लालबाजार में पुलिस मुख्यालय भी गयी जबकि साल्ट लेक में विश्व कप के अभ्यास स्थल का भी दौरा किया. टीम के किसी भी सदस्य ने हालांकि मीडिया से बात नहीं की.

आईसीसी के मीडिया और कम्युनिकेशन आपरेशन मैनेजर समी उल हसन ने कहा कि इस समय टीम के किसी अधिकारी को मीडिया से बात करने की इजाजत नहीं है.

समी ने कहा, ‘पहले ही सात आयोजन स्थलों का दौरा करने के बाद यह भारत में हमारा अंतिम निरीक्षण था. हम शुक्रवार को बांग्लादेश में निरीक्षण के लिए चटगांव रवाना होंगे. इसके बाद हम अंतिम रिपोर्ट सौंपेंगे.’

कैब के संयुक्त सचिव बिश्वरूप डे ने कहा कि निर्माण कार्य की गति धीमी नहीं है. उन्होंने कहा कि काम 15 जनवरी तक पूरा हो जाएगा और टीम निरीक्षण से खुश है.

Advertisement
Advertisement