अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की टीम अगले साल होने वाले विश्व कप से पहले आज ईडन गार्डन्स में निर्माण कार्यों का अंतिम निरीक्षण करेगी.
ईडन को चार विश्व कप मैचों की मेजबानी करनी है.
टीम पहले ही सात स्टेडियमों का दौरा कर चुकी है और ईडन का दौरा करने के बाद बांग्लादेश जाएगी.
आईसीसी के मीडिया और कम्युनिकेशन आपरेशन मैनेजर समी उल हसन ने कहा, ‘हमने श्रीलंका के आयोजन स्थलों का दौरान भी किया है. हम 10 से 14 दिसंबर तक बांग्लादेश की सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे.’
कैब अधिकारियों के मुताबिक आईसीसी की टीम सुबह ईडन गार्डन्स का दौरा करेगी और उसके जादवपुर मैदान जाने की भी योजना है जो विश्व कप के दौरान अभ्यास स्थल होगा.