scorecardresearch
 

IOA ने ओलंपिक क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को अग्रिम राशि दी

भारतीय ओलंपिक संघ ने लंदन ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को प्रायोजक राशि देने का वादा पूरा करते हुए हॉकी खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये की अग्रिम राशि दी है जो यूरोपीय टूर से लंदन खेलों के लिये रवाना हो जायेंगे.

Advertisement
X

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने लंदन ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाले खिलाड़ियों को प्रायोजक राशि देने का वादा पूरा करते हुए हॉकी खिलाड़ियों को एक-एक लाख रुपये की अग्रिम राशि दी है जो यूरोपीय टूर से लंदन खेलों के लिये रवाना हो जायेंगे.

Advertisement

आईओए के कार्यकारी अध्यक्ष विजय कुमार मल्होत्रा ने कहा, ‘सभी क्वालीफाई करने वाले एथलीटों को एक लाख रुपये की अग्रिम राशि दी गयी है और बाकी की राशि उन्हें बाद में दी जायेगी.’

उन्होंने कहा, ‘लंदन जाने वाले प्रत्येक एथलीट को आईओए से 2.5 से तीन लाख रूपये दिये जायेंगे.’

मल्होत्रा ने साफ किया कि अगर ओलंपिक खेलों से पहले आईओए को और प्रायोजक मिल जाते हैं तो यह राशि खिलाड़ियों को भी दी जायेगी.

भारत इस बाद अपना सबसे बड़ा ओलंपिक दल भेज रहा है, मल्होत्रा ने कहा, ‘अभी तक 13 स्पर्धाओं में 82 खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है और एक या दो एथलीटों को क्वालीफाई करने की उम्मीद है.’

मल्होत्रा ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के मानदंडो के अनुसार ही सभी खिलाड़ियों ने क्वालीफाई किया है जिनमें से ज्यादातर खिलाडियों ने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेते हुए लंदन के लिये टिकट हासिल किया.’

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस बार सभी खिलाड़ियों को सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग और सुविधायें मुहैया करायी गयी हैं.

उन्होंने कहा, ‘ज्यादातर खिलाड़ी विदेश में ट्रेनिंग कर रहे हैं और ट्रेनिंग के अपने स्थल से सीधे लंदन चले जायेंगे.'

Advertisement
Advertisement