इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें सीजन पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने कब्जा जमा लिया है. इस बार कई शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिले. बेहतरीन प्रदर्शनों के लिए कई खिलाड़ियों के अवार्ड से नवाजा गया.
विजेताः कोलकाता नाइट राइडर्स (10 करोड़ रुपये)
उपविजेताः चेन्नई सुपर किंग्स ( 7 करोड़ 50 लाख रुपये)
दूसरी उपविजेता टीमः दिल्ली डेयरडेविल्स
मैन ऑफ द मैचः मनविंदर बिसला (5 लाख रुपये)
गोल्डन प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंटः सुनील नारायण (10 लाख रुपये)
राइजिंग स्टार ऑफ द टूर्नामेंटः मनदीप सिंह (10 लाख रुपये)
पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट): मोर्ने मोर्कल (दिल्ली डेयरडेविल्स, 25 विकेट, 10 लाख रुपये)
ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन): क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 733 रन, 10 लाख रुपये)
फेयर प्ले अवार्डः राजस्थान रॉयल्स
सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत परफॉर्मेंसः एबी डीविलियर्स (वेंटो)