scorecardresearch
 

IPL-5: पीटरसन के आगे डिफ्यूज हुए चार्जर्स

केविन पीटरसन (नाबाद 103) के तूफानी शतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए आईपीएल-5  23वें लीग मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स को पांच विकेट से हरा दिया.

Advertisement
X
केविन पीटरसन
केविन पीटरसन

Advertisement

केविन पीटरसन (नाबाद 103) के तूफानी शतक की बदौलत दिल्ली डेयरडेविल्स टीम ने गुरुवार को फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गए आईपीएल-5  23वें लीग मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स को पांच विकेट से हरा दिया.

कोटला में डेयरडेविल्स की यह दूसरी और आईपीएल के इस संस्करण में पांच मैचों में चौथी जीत है जबकि डेक्कन चार्जर्स लगातार चौथा मैच हारी है. पीटरसन ने आईपीएल के इस संस्करण का दूसरा शतक लगाया. पहला शतक राजस्थान रॉयल्स के अजिंक्य रेहाणे ने लगाया था.

डेक्कन द्वारा दिए गए 158 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम ने एक समय 23 रन के कुल योग पर ही अपने तीन विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद पीटरसन ने रॉस टेलर (13) और 114 रन के कुल योग पर इरफान पठान के रूप में पांचवां विकेट गंवाने के बाद योगेश नागर (नाबाद 23) के साथ मिलकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया.

Advertisement

पीटरसन ने अपनी 64 गेंदों की लाजवाब पारी में छह चौके और नौ छक्के लगाए. चौका लगाकर अपना शतक पूरा करने वाले और टीम को जीत दिलाने वाले पीटरसन ने अमित मिश्रा और ज्यां पॉल ड्यूमिनी के एक-एक ओवर में तीन-तीन छक्के लगाए. पीटरसन के साथ 27 गेंदों पर 48 रनों की साझेदारी निभाने वाले नागर ने अपनी 15 गेंदों की पारी में तीन चौके लगाए.

मेजबान टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी. उसने अपने शुरुआत के तीन विकेट सिर्फ 23 रन के कुल योग पर गंवा दिए थे. दो रन के निजी योग पर नमन ओझा, वीर प्रताप सिंह की गेंद पर ड्यूमिनी के हाथों लपके गए. ओझा एक रन ही बना सके.

डेल स्टेन द्वारा फेंके गए पारी के चौथे ओवर की पहली गेंद पर भरत चिपली ने मिडविकेट पर केविन पीटरसन का एक आसान सा कैच छोड़ दिया. ऐसा लगा कि इस मैच पर अपनी पकड़ बनाने का एक सुनहरा मौका डेक्कन के हाथ से निकल गया. उस समय पीटरसन छह रन पर खेल रहे थे.इसी ओवर की अगली ही गेंद पर स्टेन ने कप्तान वीरेंद्र सहवाग को पहले स्लिप में डेनियल क्रिस्टियन के हाथों कैच कराकर इसकी भरपाई कर दी. सहवाग पांच गेंदों पर एक चौके की मदद से सात रन बना सके.

Advertisement

इसके बाद विकेट पर आए जयवर्धने ने एक झन्नाटेदार चौके से आगाज किया लेकिन वह 23 रन के कुल योग पर क्रिस्टियन की गेंद पर कप्तान कुमार संगकारा के हाथों लपके गए. इसके बाद पीटरसन ने रॉस टेलर के साथ 31 गेंदों पर 42 रन जोड़े. टेलर 10वें ओवर की चौथी गेंद पर दो रन चुराने के प्रयास में रन आउट हुए. टेलर ने 11 गेंदों पर एक चौके की मदद से 13 रन बनाए.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली डेक्कन चार्जर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 157 रन बनाए. डेक्कन की शुरूआत खराब रही. 10 रन के कुल योग पर कप्तान कुमार संगकारा (1) का विकेट गिर गया. संगकारा को मोर्ने मोर्कल ने योगेश नागर के हाथों कैच कराया.

कप्तान का विकेट गिरने के बाद धवन और पार्थिव ने पूरे आत्मविश्वास के साथ टीम को मुश्किल से निकालने का काम किया. इरफान पठान द्वारा फेंके गए पारी के चौथे ओवर में पार्थिव ने दो चौके लगाकर अपनी मंशा जाहिर की.

दोनों ने डेयरडेविल्स के सभी गेंदबाजों की धुनाई करते हुए सिर्फ 41 गेदों पर 71 रन जोड़ डाले. इन दोनों के विकेट पर रहते हुए डेक्कन के लिए 200 रनों का लक्ष्य हासिल करने की संभावना बनी हुई थी लेकिन 81 रन के कुल योग पर धवन को शाहबाज नदीम ने पगबाधा आउट कर अपनी टीम को बड़ी सफलता दिलाई.

Advertisement

धवन ने 29 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया. इसके बाद पार्थिव का साथ देने डेनियल क्रिस्चियन आए. पार्थिव ने इसके बाद भी आक्रामक रुख जारी रखा लेकिन 106 रन के कुल योग पर नदीम की एक गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में वह माहेला जयवर्धने के हाथों शानदार तरीके से लपके गए.

पार्थिव का विकेट गिरने के बाद मानो डेयरडेविल्स डेक्कन पर मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली हो. धवन और पार्थिव के विकेट पर रहते हुए बैकफुट पर गई वीरेंद्र सहवाग की टीम अचानक हावी हो गई और फिर 28 रन के कुल योग पर डेक्कन के पांच विकेट झटक लिए.

डेक्कन ने 106 रन के कुल योग पर पार्थिव का विकेट गिरने के बाद 113 रन पर ज्यां पॉल ड्यूमिनी (4), 124 रन पर क्रिस्टियन (19), 132 रन पर अभिषेक झुनझुनवाला (4), डेल स्टेन (2) के विकेट गंवा दिए. अमित मिश्रा सात रन के निजी योग पर रन आउट हुए.

पार्थिव ने अपनी 27 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया. भरत चिपली ने 17 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के की सहायता से नाबाद 25 रन बनाए. नदीम और मोर्ने मोर्कल ने सबसे अधिक तीन-तीन विकेट लिए जबकि उमेश यादव को एक सफलता मिली.

Advertisement
Advertisement