scorecardresearch
 

IPL-5: डेक्कन चार्जर्स की पहली जीत

178 रन के कठिन लक्ष्य का सामना करने उतरी पुणे वारियर्स टीम ने 9 ओवर में 2 विकेट पर 71 रन बना लिए हैं.

Advertisement
X
डेक्कन चार्जर्स
डेक्कन चार्जर्स

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अंतर्गत गुरुवार को सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ खेले गए लीग मुकाबले को जीतकर डेक्कन चाजर्स टीम ने अपनी जीत का खाता खोल लिया है.

Advertisement

इस मुकाबले में वॉरियर्स टीम को 18 रनों की करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. चार्जर्स की ओर से रखे गए 178 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे वॉरियर्स इंडिया टीम निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 159 रन ही बना सकी. इस प्रकार चार्जर्स टीम ने इस सत्र में पहली जीत का स्वाद चखा.

वॉरियर्स की ओर से रॉबिन उथप्पा ने सबसे अधिक 29 रन बनाए जबकि स्टीव स्मिथ ने 26 रनों की तेज पारी खेली. कप्तान सौरव गांगुली ने 23 और सलामी बल्लेबाज मनीष पांडेय ने 21 रनों का योगदान दिया.

वॉरियर्स की ओर से मनीष पांडेय ने जेसी राइडर के साथ पारी की शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 15 रन जोड़े. 15 के ही योग पर राइडर स्थानापन्न खिलाड़ी डी. जे. हैरिस को एक आसान कैच थमा चलते बने. उन्होंने छह गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाए.

Advertisement

छठे ओवर की दूसरी गेंद पर पांडेय भी चलते बने. पांडेय ने 20 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की मदद से 21 रन बनाए. वह रस्टी थेरॉन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए.

इसके बाद गांगुली ने उथप्पा के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. तीसरे विकेट के लिए दोनों के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई. 10वें ओवर की पांचवीं गेंद पर 73 के कुल योग पर यह साझेदारी टूटी. गांगुली 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाया.

इसके बाद 14वें ओवर में उथप्पा और मार्लन सैमुएल्स भी आउट हो गए. उथप्पा ने 27 गेंदों पर दो चौकों व एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए जबकि सैमुएल्स आठ गेंदों का ही सामना कर सके और तीन रन बनाकर पैवेलियन लौटे.

स्मिथ ने 13 गेंदों 26 रन बनाए और अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की लेकिन वह भी नाकाम रहे. उन्होंने तीन छक्के लगाए और चौथा छक्का लगाने के प्रयास में रस्टी थेरॉन की गेंद पर ज्यां पाल ड्यमिनी के हाथों बाउंड्री लाइन पर लपके गए.

अल्फांसो थॉमस ने भी एक छक्का लगाया लेकिन नौ गेंदों पर 12 रन बनाकर उन्हें भी पैवेलियन लौटना पड़ा.

मिथुन मन्हास 14 गेंदों पर 22 रन बनाकर नाबाद लौटे और उन्होंने इस दौरान दो छक्के भी लगाए लेकिन वह अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे. थेरॉन और आशीष रेड्डी ने दो-दो विकेट झटके जबकि अंकित शर्मा और मनप्रीत गोनी को एक-एक विकेट मिले.

Advertisement

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार्जर्स टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए. उसकी ओर से कैमरुन व्हाइट ने सर्वाधिक 78 रनों की पारी खेली.

चार्जर्स के लिए पारी की शुरुआत करने आए पार्थिव पटेल और शिखर धवन ने धमाकेदार शुरुआत की. दोनों ने लगभग 10 रन प्रति ओवर की औसत से रन बटोरते हुए पहले विकेट के लिए 39 रनों की साझेदारी की.

चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर धवन के रूप में चार्जर्स का पहला विकेट गिरा. धवन ने 11 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की बदौलत 16 रन बनाए. वह रन आउट होकर पैवेलियन लौटे.

छठे ओवर में पटेल भी चलते बने. उस समय टीम का कुल योग 50 रन था. भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मिथुन मन्हास ने उनका कैच लपका. पटेल ने 18 गेंदों पर 24 रन बनाए और इस दौरान तीन चौके व एक छक्का लगाया.

इसके बाद चार्जर्स की रन गति धीमी हो गई. व्हाइट ने कप्तान कुमार संगकारा के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की. 83 के कुल योग पर संगकारा आउट हुए. राहुल शर्मा की गेंद पर वह क्लीन बोलड हो गए. संगकारा ने 14 गेंदों का सामना कर 22 रन बनाए और सिर्फ एक चौका लगाया.

Advertisement

इस साझेदारी के टूटने के बाद ज्यॉ पाल ड्यूमिनी ने व्हाइट के साथ मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी के दौरान व्हाइट ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. उन्होंने महज 46 गेंदों पर 78 रनों की निजी पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने छह चौके और पांच छक्के लगाए.

मार्लन सैमुएल्स की गेंद पर अल्फांसो थॉमस ने उनका कैच लपका. ड्यूमिनी 24 गेंदों पर 26 रन बनाकर नाबाद लौटे. इशांक जग्गी ने सात गेंदों पर 19 रन बनाए और वह भी नाबाद पैवेलियन लौटे.वॉरियर्स की ओर से शर्मा, सैमुएल्स और कुमार को एक-एक विकेट मिले.

इससे पहले चार्जर्स के कप्तान संगकारा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था.

मैच के लिए टीम इस प्रकार है.

डेक्कन चार्जर्सः कुमार संगकारा, शिखर धवन, पार्थिव पटेल, कैमरून व्हाइट, जे पी डूमिनी, इशान जग्गी, अंकित शर्मा, आशीष रेड्डी, अमित मिश्रा, जोहान थेरॉन, मनप्रीत गोनी.

पुणे वारियर्सः जेसी रायडर, मनीष पांडे, सौरव गांगुली, रॉबिन उथप्पा, स्टीवन स्मिथ, मार्लिन सैमुअल्स, मिथुन मिन्हास, अलफांजो थॉम्स, आशीष नेहरा, राहुल शर्मा, भुवनेश कुमार.

Advertisement
Advertisement