सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 18 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ नाइटराइडर्स ने फाइनल का टिकट कटा लिया.
नाइटराइडर्स के रखे गए 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेयरडेविल्स 20 ओवरों आठ विकेट के नुकसान पर 144 रन ही बना सकी. डेयरडेविल्स की ओर से महेला जयवर्धने ने सबसे अधिक 40 रन बनाए.
डेयरडेविल्स की ओर से डेविड वार्नर और वीरेंद्र सहवाग ने पारी की शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 24 रन जोड़े. वार्नर को सात रन के निजी योग पर शाकिब अल हसन ने ब्रेंडन मैक्कुलम के हाथों कैच कराया. इसके बाद तीसरे ओवर की पहले ही गेंद पर सहवाग भी आउट हो गए.
सहवाग को 10 रन के निजी योग पर लक्ष्मीपति बालाजी ने मैक्कुलम के हाथों कैच कराया. 24 रन के कुल योग पर दो विकेट गिरने के बाद नमन ओझा ने जयवर्धने के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की.दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 59 रन जोड़े.
ओझा को 29 रन के निजी योग पर रजत भाटिया की गेंद पर गौतम गंभीर ने कैच किया. ओझा ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और एक छक्का लगाया.
बेहतरीन लय में दिख रहे जयवर्धने स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट लगाने के प्रयास में मैक्कुलम के हाथों स्टंप हो गए. उन्होंने 33 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 39 रन बनाए.
वेणुगोपाल राव के रूप में डेयरडेविल्स का पांचवां विकेट गिरा. वेणुगोपाल को 23 रन के निजी योग पर जैकस कैलिस ने भाटिया के हाथों कैच कराया. रॉस टेलर यहां भी कुछ खास नहीं कर सके और वह 11 रन बनाकर चलते बने. उन्हें कैलिस की गेंद पर अब्दुल्ला ने कैच किया.
पवन नेगी को 14 रन के निजी योग पर सुनील नरायण की गेंद पर मैक्कुलम ने स्टंप किया जबकि मोर्ने मोर्कल को खाता खोले बगैर नारायण ने भाटिया के हाथों कैच कराया. इरफान पठान (6) और उमेश यादव (1) नाबाद लौटे.
नाइटराइडर्स की ओर से कैलिस और नरीन ने दो-दो जबकि शाकिब, बालाजी, भाटिया, और अब्दुल्ला ने एक-एक विकेट झटका.
नाइटराइडर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए जिनमें हरफनमौला यूसुफ पठान के सबसे अधिक नाबाद 40 रन शामिल हैं.
यूसुफ ने लक्ष्मीरतन शुक्ला (नाबाद 24) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 24 गेंदों पर 56 रन जोड़े. इससे पहले, नाइटराइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.
सलामी बल्लेबाज व कप्तान गौतम गंभीर और ब्रेंडन मैक्कुलम ने पारी की शुरुआत की. दोनों बल्लेबाजों ने 5.5 ओवर में पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. गंभीर के रूप में नाइटराइडर्स को पहला झटका लगा जब उन्हें 32 रन के निजी योग पर वेणुगोपाल राव ने रनआउट किया. गंभीर ने अपनी पारी के दौरान 16 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए.
नाइटराइडर्स का दूसरा विकेट मैक्कुलम के रूप में गिरा, जिन्हें 31 रन के निजी योग पर पवन नेगी की गेंद पर डेविड वॉर्नर ने कैच किया. मैक्कुलम ने अपनी पारी के दौरान 36 गेंदों पर दो चौके और एक छक्का लगाया. आउट होने से पहले मैक्कुलम ने जैकस कैलिस के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 39 रन जोड़े.
हरफनमौला शाकिब अल हसन कुछ खास नहीं कर सके और उन्हें एक रन के निजी योग पर इरफान पठान ने विकेट कीपर नमन ओझा के हाथों कैच कराया.
कैलिस के रूप में नाइटराइडर्स का चौथा विकेट गिरा, उन्हें 30 रन के निजी योग पर उमेश यादव ने रॉस टेलर के हाथों कैच कराया. कैलिस ने अपनी पारी के दौरान 33 गेंदों पर तीन चौके लगाए. डेयरडेविल्स की ओर से नेगी, पठान और यादव ने एक-एक विकेट झटका.
इस मुकाबले को जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में खेलना होगा.