scorecardresearch
 

दिल्ली ने बेहतर क्रिकेट खेलाः गंभीर

दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से पराजित होने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने विपक्षी टीम की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली ने बेहतर क्रिकेट खेला.

Advertisement
X
गौतम गंभीर
गौतम गंभीर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के अपने पहले मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स टीम से पराजित होने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने विपक्षी टीम की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली ने बेहतर क्रिकेट खेला.

Advertisement

मैच के बाद गंभीर ने कहा, 'हमने शुरुआत अच्छी नहीं की फिर भी हमने बेहतर खेलकर 98 रनों का लक्ष्य रखा. दिल्ली ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और वह जीत की हकदार थी.'

गंभीर ने टॉस के बारे में कहा, 'टॉस जीतना और हारना हमारे हाथ में नहीं है. निश्चित तौर पर यदि हम टॉस जीतते तो हम लक्ष्य का पीछा करते.'

वहीं दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ने साथी खिलाड़ियों की जमकर सराहना की. सहवाग ने कहा कि खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करते हुए गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. क्षेत्ररक्षकों ने भी शानदार काम किया.

उल्लेखनीय है कि बारिश के कारण यह मुकाबला 12-12 ओवरों का खेला गया. नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 97 रन बनाए. दिल्ली ने 98 रनों के लक्ष्य के जवाब में 11.1 ओवरों में दो विकेट पर 100 रन बनाकर मैच अपने कब्जे में कर लिया.

Advertisement
Advertisement