scorecardresearch
 

IPL-5: पंजाब ने चेन्नई को 7 रन से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अंतर्गत एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात रनों से पराजित कर दिया.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी और डेविड हसी
महेंद्र सिंह धोनी और डेविड हसी

इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के अंतर्गत एम.ए.चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात रनों से पराजित कर दिया.

Advertisement

पंजाब की ओर से रखे गए 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट गंवाकर 149 रन ही बना सकी.

चेन्नई की ओर से ड्वेन ब्रावो ने सर्वाधिक 30 रन बनाए जबकि फाफ ड्यू प्लेसिस ने 29 और सुब्रह्मणयम बद्रीनाथ ने 25 रनों का योगदान दिया, इनके अलावा चेन्नई का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. पंजाब की ओर से अजहर महमूद और पीयूष चावला ने कसी हुई गेंदबाजी की. महमूद ने तीन विकेट हासिल किए जबकि चावला ने दो विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने के लिए चेन्नई की ओर से प्लेसिस और बद्रीनाथ ने पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए दोनों ने 47 रन जोड़े. इसी योग पर प्लेसिस के रूप में चेन्नई का पहला विकेट गिरा.

Advertisement

अजहर महमूद ने उन्हें अपनी ही गेंद पर लपककर पैवेलियन चलता किया. उन्होंने 29 रन बनाए. प्लेसिस ने 20 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए. चेन्नई का दूसरा विकेट बद्रीनाथ के रूप में गिरा, जिन्होंने 25 रनों की पारी खेली. उनका विकेट भी महमूद ने लिया. उन्होंने 18 गेंदों पर चार चौके लगाए.

सुरेश रैना 17 गेंदों पर 15 रन बनाकर आउट हुए तो रिद्धिमान साहा ने 14 गेंदों का सामना किया और छह रन बना. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी एक रन बनाकर रन आउट हुए.

रवींद्र जडेजा ने 11 गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से 17 रन बनाए. एल्बी मोर्कल का बल्ला भी नहीं चल सका जब टीम को उनकी जरूरत थी. वह आठ रन बनाकर पैवेलियन लौटे.

पंजाब की ओर से महमूद ने तीन और चालवा ने दो जबकि प्रवीण कुमार और डेविड हसी ने एक-एक विकेट हासिल किए.

इससे पहले, किंग्स इलेवन ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए, जिसमें सलामी बल्लेबाज मनदीप सिंह के सबसे अधिक 56 रन शामिल हैं.इससे पहले, किंग्स इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

मनदीप और शॉन मार्श ने टीम को सतर्क शुरुआत दिलाते हुए पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े. मार्श 22 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से 32 रन बनाकर रनआउट हुए.

Advertisement

अजहर महमूद के रूप में किंग्स इलेवन का दूसरा विकेट गिरा. अजहर को ड्वेन ब्रावो की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिया गया. उन्होंने 12 गेंदों पर दो छक्कों की मदद से 18 रन बनाए. मनदीप के साथ मिलकर अजहर ने दूसरे विकेट के लिए 29 रनों की साझेदारी की.

डेविड मिलर भी 15 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एल्बी मोर्केल ने विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों लपकवाया. मिलर ने मनदीप के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 30 रन जोड़े. मनदीप के रूप में किंग्स इलेवन का चौथा विकेट गिरा जिन्हें ब्रावो ने सुरेश रैना के हाथों कैच कराया.

कार्यवाहक कप्तान डेविड हसी को सात रन के निजी योग पर मोर्केल ने शादाब जकाती के हाथों लपकवाया. पीयूष चावला छठे विकेट के रूप में आउट हुए. उन्हें मोर्केल ने ब्रावो के हाथों कैच कराया. चावला खाता भी नहीं खोल सके.

बिपुल शर्मा सात रन बनाकर रन आउट हुए जबकि नितिन सैनी छह रन के निजी योग पर नुवान कुलासेकरा की गेंद पर उन्हीं को कैच थमा बेठे. प्रवीण कुमार (4) और परविंदर अवाना (शून्य) नाबाद लौटे. सुपरकिंग्स की ओर मार्केल ने तीन जबकि ब्रावो ने दो विकेट झटके। कुलासेकरा के खाते में एक विकेट गया.

Advertisement

खिताब की प्रबल दावेदारों में शुमार सुपरकिंग्स ने अब तक आठ मैच खेले हैं जिनमें से उसे चार में जीत मिली है जबकि तीन मैचों में उसे हार झेलनी पड़ी है. एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ है. नौ अंक लेकर सुपरकिंग्स बेहतर नेट रनरेट के आधार पर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है.

किंग्स इलेवन ने आठ मैचों में से तीन में जीत दर्ज की है जबकि पांच मुकाबलो में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है. छह अंक लेकर किंग्स इलेवन तालिका में आठवें स्थान पर है.

Advertisement
Advertisement