scorecardresearch
 

आईपीएल-5 : प्लेऑफ पर होगी CSK और KXIP की नजर

इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स टीम गुरुवार को धर्मशाला स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी.

Advertisement
X
चेन्नई बनाम पंजाब
चेन्नई बनाम पंजाब

इंडियन प्रीमियर लीग के पांचवें संस्करण के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स टीम गुरुवार को धर्मशाला स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब पर जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी.

Advertisement

दो बार की चैंपियन सुपरकिंग्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए किंग्स इलेवन को हराना होगा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेल रही सुपर किंग्स को किंग्स इलेवन पंजाब के साथ अपना अंतिम लीग मैच खेलना है और यह मैच सुपरकिंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता साफ करेगा.

जीत की सूरत में सुपर किंग्स के 19 अंक हो जाएंगे लेकिन हार की सूरत में उसे दूसरी टीमों के बीच होने वाले मैचों के परिणाम पर आश्रित रहना होगा.

सुपरकिंग्स ने अब तक कुल 15 मैच खेले हैं और आठ जीत तथा छह हार के साथ कुल 17 अंक जुटाए हैं. उसका एक मैच बेनतीजा भी रहा था, जिसके बदले उसे एक अंक मिला है.

दूसरी ओर, किंग्स इलेवन ने अब तक 14 मैच खेले हैं और 14 अंक जुटाए हैं. अगले दो मैचों में उसकी जीत उसे प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रख सकती है. किंग्स इलेवन ने सात मैच जीते हैं और इतने ही मैचों में उसकी हार हुई है.

Advertisement

टूर्नामेंट के शुरुआती और मध्य चरण में खराब खेलने के बाद सुपरकिंग्स ने लगातार तीन जीत के साथ तालिका में अपनी स्थिति मजबूत की है और बीते कुछ दिनों से खुद को चौथे क्रम पर बनाए रखा है.

धोनी की टीम के लिए अच्छी खबर यह है कि मौके की नजाकत को भांपते हुए उनके खिलाड़ी फॉर्म में लौट चुके हैं. बल्लेबाजी और गेंदबाजी का सही मिश्रण धौनी को लगातार तीन मैचों में जीत दिला चुका है.

दूसरी ओर, टीवी स्टिंग ऑपरेशन की मार के बाद डेयरडेविल्स के खिलाफ हार झेल चुकी डेविड हसी की टीम को अपना मनोबल बनाए रखते हुए अच्छा खेल दिखाना होगा क्योंकि सुपरकिंग्स को साधारण प्रदर्शन के दम पर नहीं हराया जा सकता.

Advertisement
Advertisement